दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude9458877900
ना प्रदूषण ना महंगे पेट्रोल की मार ना इंश्योरेंस ना लाइसेंस की दरकार हम लाए हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार आओ बचाएं पैसे खुशियों से परिवारमिलिए हमारे
Shree Vardhman software and e vehicles ke proprietor श्री ऋषि जैन जी से
Kuchh electric scooters per Najar dalen
Read this news
धांसू फीचर वाला वेस्पा का नया स्कूटर, 1 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक
वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्कूटर 125cc और 150cc इन दो इंजन ऑप्शन में आया है। स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.2 लाख रुपये है। वहीं, 150cc वाले वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये है।नई दिल्ली
पियाजियो ने भारत में अपना एक खास स्कूटर लॉन्च किया है। यह Vespa Racing Sixties (वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज) स्कूटर है। यह स्कूटर, Vespa SXL पर बेस्ड है। स्कूटर 125cc और 150cc इन दो इंजन ऑप्शन में आया है। वेस्पा इंडिया ने अपनी पहली डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस स्कूटर की सेल्स शुरू होने की घोषणा की है। वेस्पा के दूसरे स्कूटर्स के साथ इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।इतनी है स्कूटर की कीमत, एक हजार रुपये में करें बुक
Vespa Racing Sixties के 125cc वाले स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये है। वहीं, इस स्कूटर के 150cc वाले वेरियंट की कीमत 1.32 लाख रुपये है। यह इन वेरियंट्स की एक्स-शोरूम कीमत है। स्पेशल एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ 1,000 रुपये में की जा सकती है। इसके अलावा, इस पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर्स में स्पेशल पेंट जॉब है, जो कि 1960 की रेसिंग लिवरीज से इंस्पायर्ड है। रेगुलर SXL 125 और SXL150 के मुकाबले रेसिंग सिक्स्टीज एडिशन करीब 6 हजार रुपये महंगा है।
स्कूटर के इंजन और दूसरे डीटेल्स
वाइट पेंट जॉब के अलावा स्कूटर के फ्रंट फेंडर, एप्रन, हैंडलबार काउल और रियर पैनल पर रेड रेसिंग स्ट्रिप्स दी गई हैं। स्कूटर में गोल्ड-कलर्ड एलॉय वील्स दिए गए हैं। 150cc वाले वेरियंट में 149cc का थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 7,600rpm पर 10.2bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्कूटर के 125 वर्जन में 125cc का थ्री-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो कि 9.7bhp का पावर और 9.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।अगर स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 लीटर का फ्यूल टैंक और फ्रंट स्टोरेज पॉकेट्स दिए गए हैं। स्कूटर में 11 इंच फ्रंट और 10 इंच के रियर वील्स दिए गए हैं। अगर ब्रेकिंग की बात करें तो स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेकिंग दी गई है।