Wednesday, November 27, 2024

Ajab gazab

सूट-बूट पहनकर पहाड़ चढ़ गया शख्स, 4100 मीटर की ऊंचाई पर यूं देख दंग हुए पर्वतारोही! रोचक है कारण

SG   आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी, “जैसा देस, वैसा भेस!” यानी आप जिस जगह या माहौल में रहें, उस हिसाब से खुद को तैयार करें. ऑफिस की बिजनेस मीटिंग में सूट-टाई की जगह अगर कोई जीन्स और टी-शर्ट में नजर आए जाए तो बहुत अटपटा मेहसूस होगा. वहीं अगर कोई समुद्र किनारे, बीच पर सूट-बूट (Man climb mountain in 3 piece suit) में दिखे तो भी बहुत अजीब लगेगा. ऐसा ही अनुभव पर्वतारोहियों ने किया जब उन्हें एक पहाड़ी की चोटी पर सूट-बूट पहने एक व्यक्ति नजर आया. सोशल मीडिया पर अब ये शख्स वायरल हो रहा है.ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जापान के एक प्रसिद्ध दर्जी और एडवेंचरर नोबुटाका सादा (Nobutaka Sada) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उसका कारण है उनका अनोखा अवतार जिसे उन्होंने एक पहाड़ (Japanese man wear suit tie in trekking) की चोटी पर दिखाया है. आपने टीवी पर या असलियत में पर्वतारोहियों की ड्रेस को देखा ही होगा. ट्राउजर, जैकेट, दस्ताने, कांटे वाले जूते, रस्सी, बैग, टोपी और न जाने क्या-क्या लेकर वो पहाड़ पर चढ़ते हैं! मगर इस शख्स ने सिर्फ सूट-बूट में पहाड़ चढ़कर सभी को हैरान कर दिया है.

सूट पहनकर चढ़ गया पहाड़
मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी, माउंट किनाबालू की ऊंचाई 4,095 मीटर है. इतनी उंचाई पर चढ़ने के लिए खास गियर लगते हैं. नोबुटाका ने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया जिससे वो अपने बिजनेस को प्रमोट कर सके और लोगों को पता चल जाए कि वो कितना अच्छा दर्जी है और कमाल के सूट सिलता है. ये पहली बार नहीं है जब शख्स ने सूट पहनकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जापान की 2900 मीटर की चोटी, माउंट शिरोउमा पर चढ़ना हो या टोक्यो मैराथन में दौड़ना, होकाइडो की ढलान पर स्कीइंग करना हो या फिर गेंकाई समुद्र में स्नॉर्कलिंग करना, नोबुटाका ने सब कुछ किया हुआ है. ये सारी चीजें करने के दौरान शख्स ने सूट-टाई और चमड़े के जूते ही पहने थे.

वायरल हो रही हैं फोटोज और वीडियोज   उन्होंने बताया कि माउंट किनाबालू चढ़ते वक्त वो एक झोपड़ी में भी रुके थे वहीं रात की चांदनी और तारों को देखने के लिए ऊंचे पत्थर पर भी चढ़े थे. उनके सूट ने उन्हें रात में गर्म रखने में भी मदद की. उन्हें देखकर पर्वतारोही भी हैरान हुए. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो ट्रेकिंग करते नजर आ रहे हैं.