Tuesday, December 3, 2024

Ajab gazab

संस्कारी’ बीवी के झाड़ू-पोछा करने तक दूसरी औरत से प्यार करता है पति, फिर हो जाता है वफादार, पत्नी को भी नहीं है ऐतराज

SG   दुनिया में हर शख्स को एक वफादार पार्टनर चाहिए होता है. एक ऐसा प्यार करने वाला, जो सिर्फ उसका हो. कोई भी पति या पत्नी अपने पार्टनर को किसी और के साथ नहीं बांट सकता. खासकर अगर उनमें से कोई एक अगर बिजी हो. अगर ऐसा होता है तो ये रिश्ते के लिए खतरे की घंटी बन जाता है. यानी जल्द ही उस रिश्ते का अंत हो सकता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पत्नी खुद ही अपने पति को दूसरी औरत के साथ रिश्ते बनाने की इजाजत देती है. पति भी इस मामले में काफी सजग है. वो सिर्फ तभी तक दूसरी औरत के साथ रहता है, जब तक उसकी बीवी बिजी रहती है.सोशल मीडिया पर एक महिला ने खुद ही खुलासा करते हुए बवाल मचा दिया. इस महिला का नाम मोनिका हलदत है. मोनिका ने बताया कि जब वो घर की साफ़-सफाई में बिजी होती है, तब तक के लिए अपने पति को दूसरी औरत के पास भेज देती है. लेकिन जैसे ही उसका काम खत्म होता है, उसका पति उसके पास लौट आता है. ऐसा करने से उसका पति भी काफी खुश रहता है और उनकी शादी बेहद खुशमिजाज तरीके से चल रही है. दोनों आगे भी इसी तरीके को अपनाने का मूड बनाए हुए हैं.

पति की ख़ुशी ही सबकुछ
खुद को आदर्श बीवी मानने वाली मोनिका अपनी शादी को लेकर काफी समर्पित है. पति की ख़ुशी के लिए वो अपने पति को दूसरी औरत के पास भी भेज देती है. 38 साल की मोनिका के मुताबिक़, उसके पति जॉन की अपनी जरूरतें है. अगर वो घर के कामकाज में बिजी होने की वजह से पति को समय नहीं दे पा रही है, तो इसमें पति की क्या गलती है? ऐसे में ये पत्नी का फर्ज है कि वो पति को उस समय अपनी जरुरत पूरी करने का मौका दे.