राष्ट्रीय

हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले कितने आए और चले गए’: मौलाना तौकीर रज़ा का बागेश्वर धाम पर निशाना

SG

जनवरी 26, 2023, शो अमिश देवगन, मेहमान कवि मनोज मुंताशिर। इस शो में एक बहुत गंभीर बात निकल आयी कि “औरत” शब्द किसी भी नारी के लिए बहुत ही अपमानित शब्द है। मुग़ल सल्तनत आने  पूर्व किसी भी महिला को “औरत” नहीं कहा जाता था। नीचे देखिए पूरा वीडियो और जानिए महिला को अपमानित करने वाला लब्ज कहाँ से आया? क्या कोई उलेमा, इमाम या कोई इस्लामिक विद्वान इसका खंडन कर कवि को चुनौती देगा? यह बहुत ही गंभीर विषय सामने आया है। जिस पर चर्चा जरुरी है। चर्चा केवल “औरत” ही नहीं, “उर्दू”, “नमाज़”(देखिए पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का वीडियो, जिसका आज तक किसी ने खंडन नहीं किया) और “अल्लाह” आदि अनेकों लब्जों पर भी होनी चाहिए। कट्टरपंथियों ने जब माता सरस्वती की वीणा को स्पर्श किया है, उससे निकलने वाले स्वरों से भयभीत नहीं होना चाहिए। हिन्दुओं और मुसलमानों आंखें खोलो और देखों किस तरह शताब्दियों से हिन्दू और मुसलमानों को भ्रमित कर लड़वाया जा रहा है।

अल्लाह है संस्कृत का शब्द , ये रहे प्रमाण - Saffron Tigers
SAFFRONTIGERS.COM
अल्लाह है संस्कृत का शब्द , ये रहे प्रमाण – Saffron Tigers
Allah is a Sanskrit word : वैसे तो एक समय ऐसा था जब पुरे विश्व में सनातन संस्कृ

  

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित मुस्लिमों के धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। रजा ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र कभी नहीं बन सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज का भगवान बताते हुए कहा कि जिन्ना मुस्लिम नहीं थे।इतना ही नहीं, सपा के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि जो उसमेें लिखा है, वह आजकल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज शूद्र, गँवार, ढोल पीटे जा रहे है, उनकी लड़कियाँ उठाई जा रही हैं, उनकी बेइज्जती की जा रही है। लेकिन यह नहीं बताया कि लड़कियां उठाने, लव जेहाद के नाम पर बेइज्जत कौन कर रहा है।

 

 

बागेश्वर के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर वापसी करवाने वाले बयान पर तौकीर रजा ने कहा कि वह पॉपुलर होना चाहते हैं। इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम पर बयान दो, फिर जान का खतरा बताओ। उन्होंने कहा कि शास्त्री को जान का खतरा नहीं है, वह पॉपुलर होना चाहते हैं।

घरवापसी को लेकर उन्होंने कहा, “घर वापसी क्या होती है? 1400 साल पहले एक लाइट हमें मिली थी और वो लाइट अभी तक आपको नहीं मिली है। जब मिल जायेगी तो आप भी इस्लाम में आ जाएँगे। इस्लाम को उन्होंने इंसाफ, अच्छाई, सच्चाई और मोहब्बत का रास्ता बताया।

धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर तौकीर रजा कहा, “हिंदू राष्ट्र बनाने वाले न जाने कितने आए और चले गए। हमारे देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा जा सकता। यह आस्थाओं का देश है, हमारा देश गुलदस्ता है यहां हर रंग के फूल खिलते रहेंगे।” उन्होंने का कि देश का बँटवारा हो गया, लेकिन हिंदू राष्ट्र नहीं बन सका।

तौकीर रजा ने कहा कि मुहम्मद अली जिन्ना मुस्लिम नहीं था। मुस्लिम बनकर इस देश का बँटवारा किया है। तौकीर रजा ने कहा कि किसी मुस्लिम ने गाँधी जी की हत्या नहीं की, गोडसे ने की। तौकीर रजा ने कहा कि गाँधी जी की हत्या RSS का षड़यंत्र था।

अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले तौकीर रजा ने कहा कि RSS की योजना थी कि गाँधी जी की हत्या होगी तो मुस्लिमों का कत्लेआम हो जाएगा। लोगों को यह लगेगा कि गाँधी जी की हत्या किसी मुस्लिम ने की है। उन्होंने कहा कि RSS की इस योजना को मुस्लिमों ने नाकाम कर दिया।