Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म को बताया भारत का राष्ट्रीय धर्म, कांग्रेस नेता ने पूछा- तो सिख, ईसाई, मुस्लिम धर्म खत्म?

The Uttar Pradesh Chief Minister, Shri Yogi Adityanath meeting the President, Shri Ram Nath Kovind, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on February 10, 2018.

SG

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म बताया. वह राजस्थान के जालोर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने भीनमाल स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने इस दौरान अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया.

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म बताया. वह राजस्थान के जालोर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने भीनमाल स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने इस दौरान अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया.

राष्ट्रीय धर्म से जुड़ने से देश होता है सुरक्षितः योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम निजी स्वार्थ से उठने के बाद राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. इससे जुड़ने पर देश सुरक्षित होता है. हमारे धर्मस्थलों को तोड़ा जाता है तो उन्हें दोबारा से बनाया भी जाता है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

अयोध्या में पूरा होने जा रहा राम मंदिर का निर्माण
उन्होंने कहा कि यदि धार्मिक स्थानों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले. इसका अब आप एक क्रम देख रहे होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के चलते अयोध्या में 500 वर्षों के बाद राम मंदिर का कार्य पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि एक साल में राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. 

योगी ने ट्वीट कर मंदिर में दर्शन करने की दी थी जानकारी
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘आज राजस्थान के जालोर में श्रीनीलकंठ महादेव मंदिर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ दर्शन पूजन करने का सौभाग्य हासिल हुआ. भगवान नीलकंठ  महादेव से  प्रार्थना है कि सभी भक्तों को यश और समृद्धि के आशीष से अभिसिंचित करें.’

उधर, इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने योगी आदित्यनाथ के ऊपर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. यानी सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म खत्म.