अंतरराष्ट्रीय

राहुल गाँधी ने अपनी माँ को गिफ्ट की फीमेल डॉगी ‘नूरी’ के खिलाफ कोर्ट पहुँचा मुस्लिम नेता, कहा – यह नाम इस्लाम का अपमान

राहुल गाँधी अपनी माँ सोनिया गाँधी और डॉगी ‘नूरी’ के साथ (फोटो साभार: यूट्यूब/@राहुल गाँधी)
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपनी माँ सोनिया गाँधी को एक फीमेल पप्पी गिफ्ट किया था। उसका नाम राहुल गाँधी ने ‘नूरी’ बताया। उनके द्वारा इस तरह से नाम रखने के बाद कई मुस्लिमों ने नाराज़गी भी जताई थी। ये मामला अब कोर्ट में भी पहुँच गया है, जिसमें प्रयागराज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता ने शिकायत की है कि राहुल गाँधी ने उनकी मजहबी भावनाओं को ठेस पहुँचाया है।

 

इस्लाम-कुरान से जुड़ा है ‘नूरी’ शब्द

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद फरहान के वकील ने कहा, “ये ‘नूरी’ शब्द इस्लाम से जुड़ा है और इस्लाम मजहब में पैगंबर मुहम्मद साहब से संबंध रखता है। ‘नूरी’ शब्द का जिक्र कुरान की आयत में भी है और कई मुस्लिम बच्चियों के नाम भी ‘नूरी’ हैं।” AIMIM के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान के मुताबिक, राहुल गाँधी को माफी माँगने के लिए कहा गया, लेकिन अब तक माफी नहीं माँगी गई। वकील ने ये भी कहा कि, “पिल्ली का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि बच्चियों, बुजुर्गों और खासकर हमारे पैगंबर साहब की तौहीन की गई है।”

मजहबी भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान के वकील मोहम्मद अली ने बताया है कि ये याचिका आईपीसी की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना) में FIR दर्ज कराने के लिए दाखिल गई है, जिसे 16 अक्टूबर, 2023 को दाखिल किया गया। कोर्ट से जुड़े सूत्रों ने याचिका मिलने की पुष्टि की है। वकील ने कहा कि AIMIM नेता को कुत्ते के नाम के बारे में समाचार पत्रों, राहुल के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल से पता चला। अब कोर्ट ने फरहान को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 8 नवंबर को बुलाया है।

गोवा से ‘नूरी’ को लाकर सोनिया गाँधी को दिया था गिफ्ट

कुछ दिनों पहले ही राहुल गाँधी गोवा से वापस लौटते समय अपनी माँ सोनिया गाँधी के लिए एक खास तोहफा लेकर आए थे। वो तोहफा फीमेल डॉगी ‘नूरी’ थी। अब यही ‘नूरी’ उनके लिए मुसीबत बढ़ाने का काम कर रही है। ‘नूरी’ मशहूर जैक रसेल टेरियर ब्रीड की है। इससे पहले भी AIMIM नेता ने राहुल गाँधी की इस प्रकरण को लेकर निंदा की थी।
Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram