क्राइम

*काशीराम आवासीय कॉलोनी खंजापुर में वरिष्ठ टीवी पत्रकार पर जानलेवा हमला।*

 

*काशीराम आवासीय कॉलोनी खंजापुर में वरिष्ठ टीवी पत्रकार पर जानलेवा हमला।*

*झगड़े का बीच बचाव कराने पहुंचे सुनील वर्मा को कॉलोनी के दबंगो ने जमकर की मारपीट, धारदार हथियार से किया हमला*

*सर मैं गम्भीर चोट, सोने की चैन भी लूटी*

मुज़फ्फरनगर : बीती देर रात काशीराम आवासीय कॉलोनी खाँजापुर के ब्लॉक 18/6 मैं रह रहे एक परिवार को कॉलोनी के दबंगो ने घर मे घुसकर तोड़फोड़ के साथ जमकर की मारपीट, कॉलोनी में ही रह रहे वरिष्ठ पत्रकार के पास गुहार लगाने पँहुचा परिवार, झगड़े के बीच बचाव कराने पँहुचे पत्रकार के साथ दबंगो ने की जमकर मारपीट, सोने की चैन लूट करने के साथ ही दबंगो ने पत्रकार के फाडे कपड़े और धारदार हथियार से हमला कर सर पर पंहुचाई गंभीर चोट, मौके पर पँहुची बुढ़ाना मौड पुलिस चौकी के सिपाही बनाते रहे वीडियो, कोतवाली पुलिस ने कराया घायल पत्रकार का मेडिकल मुआयना, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर।

मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के खंजापुर स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी में बीती रात कॉलोनी में ही रह रहे सोनू गर्ग व उसकी पत्नी को कॉलोनी में ही रह रहे दबंग मोनू चौधरी आशीष शर्मा उर्फ दीपू कुणाल ने देर रात्रि समय लगभग 11:00 बजे घर मैं तोड़फोड़ मचाते हुए जमकर मारपीट की इतना ही नहीं मारपीट के बाद दबंगों ने जमकर गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी थी इसी बीच यह पीड़ित परिवार अपनी गुहार लगाने कॉलोनी में ही रह रहे टीवी पत्रकार से मदद मांगने उनके घर पर पहुंचा जिस पर घटना की सूचना सुनील वर्मा द्वारा नगर कोतवाली को दी गई सुनील वर्मा पत्रकार जब घटना की जानकारी करने सड़क पर पहुंचे तो कॉलोनी के दबंग मोनू चौधरी पीड़ित परिवार को गालियां देने लगा सुनील वर्मा द्वारा मामले की जानकारी मांगी गई तो मोनू चौधरी ने सुनील वर्मा के साथ अभद्र गलियों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी और साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया किसी बीच मोनू चौधरी के साथी आशीष शर्मा उर्फ दीपू, विशाल शर्मा और कुणाल और दंनगो के घरों की महिलाओं ने सुनील वर्मा पत्रकार की जमकर पिटाई की इतना ही नहीं सुनील वर्मा के गले की चेन भी तोड़ ली गई और उनके सारे कपड़े फाड़ दिए गए और धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरा में कैद है इन दबंग लोगों की पहले भी बहुत शिकायतें हैं और यह लोग काशीराम कॉलोनी में एक गैंग की तरह काम कर रहा है जो कि युवाओं में नशे की लत लगाकर लोगों के घर बर्बाद करने का काम कर रहे हैं कॉलोनी में रहने वाले यह दबंग गैंग की अनेक बार पुलिस में शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते यह गैंग बहुत सक्रिय है इस गैंग का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग के लोगों को प्रताड़ित कर भयभीत करना है बीती रात इस घटना की सूचना पर बुढ़ाना मोड चौकी से आए पुलिस कर्मियों द्वारा हमलावरों को न पड़कर अपने मोबाइलों से वीडियो बनाते दिखाई पड़े कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा घायल अवस्था में पत्रकार सुनील वर्मा को नगर कोतवाली ले जाया गया जहां पर पुलिस द्वारा मेडिकल भी कराया गया घायल सुनील वर्मा के सर में गंभीर चोट के साथ शरीर के अन्य स्थानों पर भी चोट आई है पुलिस ने आश्वासन दिया है अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी