चांद पर रॉकेट भेजा गया तो ‘मिंधे’ सरकार लेगी उसका भी श्रेय!-शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का तंज
SG
मुंबई
औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर व उस्मानाबाद का धाराशिव करने का निर्णय किसने लिया, यह सभी को पता है। हम श्रेय के लिए कोई काम नहीं करते और उस बारे में लोगों से बोलते भी नहीं हैं। लेकिन ‘मिंधे’ सरकार का ये हाल है कि यदि नासा ने चांद पर रॉकेट भेजा तो ये उसका भी श्रेय लेगी। श्रेय के लिए क्या हो रहा है, यह आप सभी विज्ञापन में देख रहे हैं। उसमें ही उन्हें खुश रहने दें। ऐसा तीखा तंज शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ‘मिंधे’ सरकार पर किया।
सचिन वैद्य के द्वारा निकाले गए चुनिंदा फोटो के संकलन ‘मेरी नजर से’ की प्रदर्शनी चीरा बाजार में आयोजित की गई। इसका उद्घाटन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया। इस मौके पर शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के कार्यकाल में किए गए कार्यों का श्रेय लेने के लिए शिंदे-फडणवीस सरकार में अभी से होड़ शुरू है।
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक होंगे क्या? ऐसा सवाल पत्रकारों ने किया। इस पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हमें जिस समय न्याय मिलेगा, उस समय ४० गद्दार कानूनी रूप से अयोग्य होंगे और यह जरूरी भी है। अगर संविधान का पालन किया गया तो निश्चित ही अयोग्य होंगे। उन विधायकों के अयोग्य होने के बाद ४० सीटों पर चुनाव होगा और यह सरकार गिरेगी ही। इस सरकार में दम है तो मध्यावधि चुनाव कराकर दिखाएं। संभाजीनगर का नामकरण करने का सपना हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का था। आज वह पूरा हो गया है। उसे उद्धव ठाकरे ने पूरा किया है। यह पूरे विश्व को मालूम है। इन जिलों को छत्रपति संभाजी नगर व धाराशिव का नाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल के अंतिम समय में लिया था।
आदित्य ठाकरे की आज वर्ली में संकल्प सभा
स्थान : जांबोरी मैदान समय : शाम ६:०० बजे
चीरा बाजार में यह फोटो प्रदर्शनी बरोस लेन में श्री बैंक्वेट हॉल में आयोजित की गई है। २६ फरवरी को सुबह १० से रात ९:३० बजे तक यह प्रदर्शनी होगी।