Saturday, January 25, 2025

Ajab gazab

10 साल की बेटी के सामने लाचार हुआ नॉर्थ कोरिया का तानाशाह! पहनती है फैशनेबल कपड़े, तोड़ती है कई नियम

SG  पिता और बेटी का रिश्ता काफी करीबी होता है. जहां एक बेटा अपनी मां से ज्यादा जुड़ाव महसूस करता है वहीं बेटी का कनेक्शन अपने पिता से ज्यादा होता है. बेटी की खुशियों के लिए पिता कुछ भी कर बैठता है. उसे सारी सुविधाएं लाकर देना, अपनी बेटी को राजकुमारी का अहसास करवाना हर पिता अपना धर्म समझता है. भले ही इसके लिए उसे अपने बनाए नियम ही क्यों ना तोड़ने पड़े. ऐसा ही कुछ हो रहा है नॉर्थ कोरिया के जल्लाद तानाशाह किम जोंग उन के साथ.

जिस तानाशाह के सामने अच्छे-अच्छे लोगों की बोलती बंद हो जाती है, उसकी बोलती खुद उसकी 10 साल की बेटी ने बंद करवा दी है. किम जोंग उन की बेटी किम जु ऐ की लाइफस्टाइल इन दिनों चर्चा में है. जिस देश में लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है, वहां तानाशाह की बेटी बेहद महंगे कपड़े पहन रही है. साथ ही अपने एक दिन में जमकर पैसे खर्च कर रही है. उसकी लाइफस्टाइल देखने के बाद नॉर्थ कोरिया के लोगों के मन में तानाशाह के खिलाफ गुस्सा और बढ़ता जा रहा है.