राजनीति

उत्तर प्रदेश : राहुल गांधी भारत नहीं ब्रिटेन के नागरिक ; निर्वाचन के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल; क्या खटाखट राहुल गाँधी संसद से बाहर होंगे?

 

 खटाखट राहुल गाँधी संसद से बाहर होंगे? अमर उजाला(जून 22, 2024) लखनऊ ब्यूरो के अनुसार रायबरेली से सांसद चुने गए राहुल गांधी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में शुक्रवार(जून 21) को इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

अगर यह समाचार सच है, फिर चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने की इजाजत क्यों दी? और अगर चुनाव आयोग में जमा दस्तावेजों में ऐसा कोई उल्लेख नहीं, तुरन्त इसका संज्ञान लेकर लोक सभा सचिवालय को सूचित कर राहुल को शपथ नहीं दिलाए जाने की लिए सूचित करना होगा। एक ब्रिटिश नागरिक कैसे भारतीय सांसद बन सकता है? गृह मंत्रालय को भी गंभीरता से इस विषय को लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। एक विदेशी कैसे वोट दे सकता है?

कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता विगनेश शिशिर ने यह याचिका अधिवक्ता अशोक पांडेय के माध्यम से दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि राहुल भारत के बजाय ब्रिटेन के नागरिक हैं। इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है।

याचिका में सूरत की एक अदालत से उन्हें दो साल की हुई सजा का भी जिक्र कर कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत वे सांसद चुने जाने के अयोग्य हैं।

याचिका में कहा गया है कि राहुल भारत के बजाय ब्रिटेन के नागरिक हैं। इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है।