राज्य

फैशन तुझे सलाम… `३० का पाजामा `६० हजार में! गेहूं-चावल जैसे अनाज पैक करनेवाले बोरी से बना है वस्त्र

SG

मुंबई
ये फैशन भी क्या-क्या नहीं करवाता। कभी-कभी फैशन के रूप में ऐसी अतरंगी झलक देखने को मिलती है कि मन में यही भाव उठता है कि हे फैशन, तुझे सलाम! अब ३० रुपए में बन जानेवाला पाजामा ६० हजार रुपए में बिकने लगे तो यही कहा जा सकता है।
दरअसल, गेहूं-चावल-चीनी को पैक करने वाले जूट के बैग (बोरी) से बना हुआ एक प्लाजो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आमतौर पर चीनी पैक करने में काम आने वाले जूट के एक बैग से बना हुआ महिलाओं के पहनने वाला प्लाजो ६० हजार रुपए में बेचा जा रहा है। आज के दौर में जब कपड़े फैशन का अहम हिस्सा हो गए हैं, ऐसे में लोग अजीब-अजीब तरह की हरकत करने लगे हैं। कुछ दिनों से फैशन के नाम पर बड़े-बड़े ब्रांड फटी जींस और फटी टी शर्ट बनाकर बेच रहे हैं। इसी कड़ी में एक कंपनी ने जूट की बोरी से बने प्लाजो की कीमत ६० हजार रुपए रखी है। बता दें कि महिलाओं के पहनने का ढीला-ढाला पाजामा आजकल प्लाजो के नाम से जाना जाता है। यह ड्रेस किसी कपड़े से नहीं बल्कि अनाज पैक करने में काम आने वाले जूट की बोरी वाले कपड़े से बनी हुई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram