Thursday, November 21, 2024

राजनीति

अब किसी को मस्का लगाने नहीं जाऊंगा!… गरजे गडकरी

SG    मुंबई      मुझे सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि है। मैंने कई बार यह बात कही है। अब बहुत हो गया है, लोगों को यदि यह बात जंचती है तो वोट दो, नहीं तो मत दो। मैं अब किसी को ज्यादा मस्का लगाने नहीं जाऊंगा। मैं नहीं तो मेरी जगह कोई और चुनकर आएगा, ऐसा स्पष्ट मत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को व्यक्त किया। ‘वनराई फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में वे बोल रहे थे।

गडकरी ने कहा कि राजनीति का मतलब पैसा कमाने का धंधा नहीं है। राजनीति का मतलब समाजनीति, राष्ट्रनीति, विकासनीति और धर्मनीति है। राजनीति का उद्देश्य सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन होना चाहिए। समाज में विशेषत: गरीबों की सेवा राजनीति के माध्यम से होना अपेक्षित है।
राजनीति से दूर जाने का संकेत
भाजपा की संसदीय समिति से गडकरी को कुछ महीने पहले हटा दिया गया है। इसके अलावा भाजपा की कई कमेटियों से भी गडकरी को हटाया गया है। इसलिए भाजपा के शीर्ष नेताओं से गडकरी नाराज हैं, ऐसी चर्चा महाराष्ट्र सहित दिल्ली के सियासी गलियारों में चल रही है। नागपुर के कार्यक्रम में गडकरी द्वारा दिए गए बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अब राजनीति से दूर जा सकते हैं।