SG दुनिया में कुछ ऐसे सनकी लोग होते हैं, जिनकी सनक जानने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल होता है. छन भर के लिए उनकी की गई हरकतें उन्हें जिंदगीभर की तकलीफ दे जाती है. अब जरा नेपाल से सामने आये इस मामले को ही देख लीजिये. यहां एक शख्स के पेट से डॉक्टर्स ने स्टील का गिलास निकाला. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पेट में ये गिलास गया तो कैसे गया? आपने कई दफा पढ़ा होगा कि कैसे कुछ लोग अपनी हवस में कुछ अजीबोग़रीब चीजें बॉडी के अंदर डाल लेते हैं. ये वैसा ही एक मामला है. लेकिन इस दफा शख्स ने अपना पाप छिपाने के लिए बेजोड़ बहाना बनाया.
इस शादीशुदा शख्स के पेट में स्टील का गिलास था. बताया जा रहा है कि इसने पहले भी कुछ चीजें अपने प्राइवेट पार्ट के जरिये बॉडी के अंदर घुसाई थी. लेकिन हर बार वो उसे सुरक्षित बाहर निकाल लेता था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. इस बार गिलास सीधे उसके अंदर घुस गया और बाहर नहीं निकला. जब दर्द आउट ऑफ़ कंट्रोल हुआ, तब जाकर शख्स ने डॉक्टर को दिखाने का फैसला किया. तीन दिन बाद उसके पेट गिलास निकाला जो कि 12 सेंटीमीटर का था.