राष्ट्रीय

फराह खान ने होली को बताया ‘छपरियों का त्यौहार’, एफआइआर दर्ज

 

बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली को लेकर अपमानजनक कॉमेंट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए दर्ज कराई है।

20 फरवरी को टेलीविजन शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए कॉन्ट्रोवर्शल कॉमेंट के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई।

 

फराह ने होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताया

शिकायत में पाठक ने दावा किया है कि फराह ने होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो अपमानजनक है। हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान के इस कॉमेंट ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

‘फराह खान की इस कॉमेंट से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान’

वकील देशमुख ने कहा, ‘मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की इस कॉमेंट से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है। एक पवित्र त्यौहार का वर्णन करने के लिए छपरी शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है।’

शिकायत लिखा गया है, ‘मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आरोपी ने न केवल मेरी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है। इस घटना में फराह खान शामिल हैं। एक प्रमुख बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर, जिन्होंने हाल ही में हिंदू त्योहार होली के खिलाफ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस शिकायत के माध्यम से न्याय की मांग करता हूं।’

फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज फराह खान ने होली के त्यौहार के बारे में एक कॉमेंट किया। उनके इस कॉमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram