Tuesday, December 3, 2024

वायरल न्यूज़

लाखों के कर्ज में डूबी थी मह‍िला, लेकिन छोटी सी तरकीब ने बदली जिंदगी, दूसरों को सिखाकर बनी अरबपत‍ि

SG   How To Save Money: लोगों के कर्ज में डूबने की कहान‍ियां तो आपने खूब सुनी होंगी. अरबपत‍ि आदमी पलभर में कंगाल हो जाता है. सबकुछ बर्बाद हो जाता है. लेकिन ऐसी कहान‍ियां कम ही सुनने को मिलती हैं कि कर्ज में डूबा इंसान फ‍िर से अपने पैरों पर खडा हो गया. इतना ही नहीं, कर्ज भी चुका दिया और अब लाखों मुनाफा कमा रहा है. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी सुनाने जा रहे हैं. अमेरिका की एक मह‍िला लाखों रुपये के कर्ज में डूब चुकी थी. उसे कुछ सूझ नहीं रहा था, तभी एक तरकीब सूझी और आज उसी तरीके को सिखाकर अरबपत‍ि बनने की राह पर है.यह कहानी है 31 वर्षीय जैस्मीन टेलर की. टेक्सास की रहने वाली जैस्‍मीन एक कंपनी में अच्‍छे पैकेज पर काम करती थीं. लेकिन 2021 में कोरोना महामारी की वजह से उनकी नौकरी चली गई. उन्‍होंने पढ़ाई के लिए 60,000 डॉलर का कर्ज लिया था, उसे चुकाना बाकी थी. मेडिकल और क्रेडिट कार्ड का 9,000 डॉलर से ज्‍यादा का बकाया था. उन्‍हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. वह Youtube पर वीडियो देखा करती थीं ताकि कोई आइड‍िया मिल जाए.

पैसे बचाने का अनोखा तरीका अपनाया   सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, Youtube पर सर्च करते-करते टेलर को “कैश स्टफिंग” (cash stuffing) का आइड‍िया सूझा. एक तरह से इसे आप कैश बजट‍िंग भी कह सकते हैं. सीधे भाषा में कहें तो आप यह प्रण कर लें कि केवल उतना ही खर्च करेंगे जितना नकद आपके पास है. टेलर को 1200 डॉलर स्‍कॉलरश‍िप के रूप में मिले थे. उन्‍होंने इसी का इस्‍तेमाल किया. हर काम के लिए अलग-अलग लिफाफे में पैसे रखे. किराये, किराने का सामान, खरीदारी आदि सबके लिए अलग लिफाफा. क्रेडिक कार्ड का इस्‍तेमाल बंद कर दिया. सीकिंग फंड बनाया. यह एक तरह का कोष होता है जिसमें एक निर्धारित राशि जमा की जाती है जो भविष्य में कर्ज चुकाने के काम आ सके.

01 मिलियन डॉलर की कंपनी बनने की ओर   यही आइड‍िया उन्‍होंने टिकटॉक पर लोगों से शेयर करना शुरू किया. लिफाफे में नकदी भरकर अपने वित्त का प्रबंधन करने के पोस्ट जल्द ही वायरल हो गए. उनके इतने फालोअर्स हो गए कि अब वह कमाने लगी थीं. पहले ही साल उन्‍हें इतनी आमदनी हुई कि उन्‍होंने बैंक कर्ज का 23,000 डॉलर जमा कर दिया. मेडिकल और क्रेडिट कार्ड का कर्ज भी उतार दिया. अभी उनके टिकटॉक में 628,000 फॉलोअर्स हैं. रोजाना वह एक नया आइड‍िया शेयर करती हैं. लोगों से चैट करती हैं और उन्‍हें पैसे बचाने के गुर सिखाती हैं; 2022 में टेलर का कारोबार लगभग 850,000 डॉलर को पार कर गया. यह जल्‍द एक मिल‍ियन डॉलर की कंपनी बनने वाली हैं.