राजनीति

मोदी का मैजिक या गहलोत की आंधी, 2 घंटों में 9.77 प्रतिशत मतदान

 

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक शुरु हो गया। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता मतदान शाम छह बजे तक सकेंग। इस दौरान पांच करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

सुबह हल्की ठंड के बीच लोगों मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया और सुबह मतदान शुरु होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइने लग गई। मतदान के पहले दो घंटे में मिले मतदान प्रतिशत के अनुसार राजस्थान में मतदान शुरु होने के बाद पहले दो घंटों में 9.77 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें धौलपुर जिले में 12़ 66 प्रतिशत, श्रीगंगानगर में 11.84, शाहपुरा में 11.78, कोटपुतली एवं हनुमानगढ़ में 12-12, कोटा में 12 प्रतिशत से अधिक, करौली में 10.49, भरतपुर में 10.80, बूंदी में 10.38, झुंझुनूं में 10.22, अलवर में 9.97 , जयपुर में 9.90, चित्तौडग़ढ में 9.27, दौसा में 8.9 जैसलमेर में 6़ 60 एवं डूंगरपुर जिले में 5़ 77 सहित अन्य जिलों में भी अलग अलग प्रतिशत में मतदान हुआ है।