Thursday, November 21, 2024

राज्य

शामली : मोहम्मद जबरूद्दीन को पकडने गए एसटीएफ दल पर ग्रामीणों ने हमला कर आरोपी को छुडाया

SG    शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में हरियाणा से आई स्पेशल टास्क फोर्स टीम पर हमले का मामला सामने आया है। मर्डर के आरोपी के छिपे होने की जानकारी पर एसटीएफ ने गांव में छापेमारी की थी। इस दौरान ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर और डंडों से हमला बोल दिया। हमले में पुलिसवालों से हथियार भी छीन लिए गए।

हरियाणा के सोनीपत से एसटीएफ टीम मोहम्मद जबरूद्दीन नाम के आरोपी को पकड़ने के लिए आई थी, जिसके ऊपर 25 हजार रुपये का ईनाम था। पुलिस ने केरतू गांव में आरोपी को पकड़ भी लिया लेकिन स्थानीय लोगों ने हमला करके उसे छुड़ा लिया। पुलिस से बंदूक भी छीन लिया गया। इस दौरान एके-47 को छीनने की कोशिश भी हुई।

सोनीपत एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया, ‘हमने ऐसे हमले की उम्मीद नहीं की थी। गांव वालों ने घेरकर हमला कर दिया। एक कॉन्स्टेबल से उसकी पिस्टल भी छीन ली गई। स्थानीय पुलिस की मदद से हम वहां से निकल सके।’ हालांकि आरोपी को पुलिस ने बाद में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। सभी फरार आरोपियों के लिए शामली पुलिस ने टीम बनाकर तलाश तेज कर दी है।