Saturday, October 12, 2024

राष्ट्रीय

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके तो होगी पांच साल की जेल, उपद्रव की बढ़ती घटनाओंं पर रेलवे ने दी चेतावनी

SG   नई दिल्ली  केंद्र सरकार ने कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की है। इससे न सिर्फ यात्रियों के समय में बचत हो रही है, बल्कि उन्हें अन्य ट्रेनों की तुलना में बेहतर सुविधाएं भी प्राप्त हो रहीं। हालांकि, इन सबके बावजूद पिछले कुछ समय में देखा गया है कि कई जगह वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। इसको लेकर रेलवे ने सख्त कदम उठाया है। साउथ सेंट्रल रेलवे (एससीआर) ने चेतावनी दी है कि यदि कोई वंदे भारत समेत बाकी की भी ट्रेनों पर पत्थरबाजी करते हुए पाया जाता है, तो उसे पांच साल की जेल की सजा हो सकती है। तेलंगाना में विभिन्न स्थानों से पथराव की कई घटनाओं के बाद यह चेतावनी आई है। कुछ घटनाएं काजीपेट, खम्मम, काजीपेट-भोंगिर और एलुरु-राजमुंदरी में हुई हैं। हाल के दिनों में, वंदे भारत ट्रेनों को बदमाशों ने निशाना बनाया और ऐसी नौ घटनाएं हुई हैं। फरवरी, 2019 में इसके उद्घाटन के बाद से, तेलंगाना, बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ आदि में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं।