Tuesday, December 3, 2024

राजनीति

तेलंगाना : ‘ऐ कांग्रेस के गुलामों, तुम्हारी अम्मा कहाँ से आई?’: अकबरुद्दीन ओवैसी ने खुले मंच से धमकाया, कहा – ‘मुझे मत छेड़ो, वरना छोड़ेंगे नहीं’

 

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेताओं को लेकर बहुत बड़ी टिप्पणी की है। बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं और हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अपने गढ़ को मजबूत करने में जुट गई है। अकबरुद्दीन ओवैसी उनके छोटे भाई हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी इटली और रोम से आए हुए नेताओं पर निर्भर है। बता दें कि कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया गाँधी इटली मूल की हैं।

ओवैसी ने वास्तव में कांग्रेस की दुखती नब्ज पर हाथ रख दिया है। भारत में कौन-कौन नेता राजनीति में आने से पहले क्या करता था, मालूम है, लेकिन सोनिया गाँधी शादी से पहले क्या करती थी, किसी को नहीं मालूम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा पर हर कोई प्रश्न करता रहता है, लेकिन सोनिया की शिक्षा के बारे में कोई प्रश्न नहीं करता। समय चक्र ऐसा घूमा कि कीजड़ में पत्थर फेंकने वालों पर ही कीजड़ आनी शुरू हो गयी है।

हैदराबाद के चंद्रायणगुट्टा से लगातार 5वीं बार विधायक बने अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कॉन्ग्रेस के लोग हमारे बारे में कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम भाजपा की B टीम हैं। ऐ कॉन्ग्रेस के गुलामों, मैं पूछता हूँ कि तुम्हारी अम्मा कहाँ से आईं? इतना ही नहीं, रेवंत सिंह रेड्डी भी पहले RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। इसके बाद वो तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) में चले गए। अब वो कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि अगर वो बोलने लगते हैं तो उनके सामने कोई नहीं टिकता। उन्होंने बार-बार दोहराया, “मुझे छेड़ो मत। मुझे छेड़ोगे तो हम छोड़ने वालों में से नहीं हैं। हमारी मोहताजी अल्लाह पर है। उनकी मोहताजी बाहर वाले पर है। हमारे साथ कोई और हो न हो, हमारा रसूल अल्लाह हमारे साथ है। लोगों की दुआएँ हमारे साथ है।” बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी का ‘अम्मा’ वाला तंज सोनिया गाँधी के लिए था। वहीं रेवंत सिंह रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

 

अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधानसभा में अपनी पार्टी के फ्लोर लीडर भी हैं। उन्होंने इस दौरान राज्य की सत्ताधारी पार्टी और अपनी गठबंधन साथी BRS (भारत राष्ट्र समिति) को भी चेताते हुए कहा कि वो उनकी बात सुने, वरना उन्हें उनकी जगह दिखा दी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी AIMIM से दूर रहने की सलाह दी। हैदराबाद में कांग्रेस मुस्लिम नेताओं को शामिल कर रही है, इससे भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बेचैन हैं।

अकबरुद्दीन ओवैसी के बारे में बता दें कि उन्होंने हिन्दुओं के खिलाफ भी घृणा भरे बयान देते हुए एक रैली में 15 मिनट पुलिस हटा कर देखने की धमकी दी थी। अप्रैल 2022 में हैदराबाद की विशेष अदालत ने उन्हें हेट स्पीच के आरोपों से बरी कर दिया था। उनका ये भाषण 8 दिसंबर, 2012 का है। उन्होंने कहा था, “ऐ हिंदुस्तान, अगर तुमने बाबरी मस्जिद की शहादत न की होती तो बम्बई के धमाके भी नहीं होते। मैं सिर्फ मुस्लिमपरस्त हूँ। राम जेठमलानी ने कहा कि सबसे गंदा आदमी जो औरतों का इकराम नहीं करता, वो राम था। ये मैं नहीं बोल रहा, राम जेठमलानी ने कहा।”