Saturday, November 23, 2024

क्राइम

एश्वर्या राय की फोटो लगे पासपोर्ट के साथ 3 विदेशी गिरफ्तार, रिटायर्ड कर्नल के साथ की थी करोड़ों की ठगी

नोएडा। कैंसर की दवा बनाने के नाम पर सेवानिवृत्त कर्नल से एक करोड़ 81 लाख रुपये की आनलाइन ठगी करने वाले तीन विदेशी नागरिकों को बीटा दो कोतवाली पुलिस व ग्रेटर नोएडा साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने लगभग 11 करोड़ रुपये की नकली विदेशी मुद्रा, सेफ, प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद किया है।
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की लगी थी फोटो
इसके साथ ही फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फोटो लगा फर्जी पासपोर्ट और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। बीटा दो कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार व उनकी टीम के आठ सदस्यों ने बदमाशों को गिरफ्तार किया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। अभिषेक वर्मा ने बताया कि सेवानिवृत कर्नल डा. वीके गुप्ता से आरोपितों ने मेल के माध्यम से संपर्क किया था। आरोपितों ने एवा इवलिन महिला के नाम से फर्जी ई मेल बनाकर से एक नामी दवा कंपनी का अधिकारी दिखाया।
कर्नल को बताया गया था कि वह लोग अरुणांचल प्रदेश की महिला थाबा देवी से कैंसर की दवा बनाने के लिए कोलानट खरीदते हैं। 200 ग्राम का पैकेट एक हजार डालर में खरीदते हैं। बाद में तीन हजार डालर में बेंच देते हैं। आरोपितों ने कर्नल को थाबा देवी का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया।
विभिन्न प्रकार से करते थे जालसाजी
आरोपितों ने विभिन्न प्रकार से कर्नल को अपने जाल में फंसा लिया। धीरे-धीरे कर कर्नल से दवा खरीदने के नाम पर एक करोड़ 81 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों के जाल में आकर कर्नल ने कुछ पैसे लोगों से उधार भी लिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने नाइजीरिया के रहने वाले ईके उफेरेमवुकवे, घाना के रहने वाले एडविन कोलाइंस व नाइजीरिया के रहने वाले ओकोलोई डैमियन को गिरफ्तार किया है।