Wednesday, January 22, 2025

स्पेशल

धूमधाम से मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन की जयंती


-डॉक्टर, सीए और इंजीनियर्स बने समाज के युवाओं को किया जायेगा सम्मानित
मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसैन स्मारक ट्रस्ट के द्वारा इस साल भी महाराजा अगसैन की जयंती समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाई जायेगी। इस दिन वैश्य समाज के परिवारों से डॉक्टर, सीए और इंजीनियर्स बने युवाओं को सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन किया जायेगा और युवाओं को शिक्षा तथा राजनीति के क्षेत्र में आगे आने के लिए भी प्रोत्साहित करने का काम करेंगे। एटूजेड रोड स्थित महाराजा अग्रसैन भवन में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान महाराजा अग्रसैन स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल कार्यक्रम संयोजक योगेश भगत एवं अचिन कंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन जयन्ती का कार्यक्रम गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 8 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दिन हवन एवं पूजन प्रातः 9.00 बजे एवं दीप प्रज्जवलन प्रातः 11ः00 बजे महाराजा अग्रसेन भवन, महाराजा अग्रसेन मार्ग निकट ए-टू-जेड कालोनी पर रखा गया है। बताया कि समारोह में महाराजा अग्रसेन स्मारक ट्रस्ट के द्वारा वैश्य समाज के ऐसे युवाओं जो इस वर्ष डॉक्टर, सीए व इन्जीनियर्स बने हैं, उनको सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा शहर के 4 वरिष्ठ चिकित्सकों डा. एम.आर.एस. गोयल, डा. एस.सी.गुप्ता, डा. एम.के.बंसल तथा डा. एम.एल.गर्ग को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य यजमान उद्योगपति अजय कुमार मित्तल और उनकी पत्नी रहेेंगे। समारोह अध्यक्ष अशोक कुमार तायल होंगे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश सरकार मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी दिनेश कुमार गोयल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगरपालिका अध्यक्ष देवबन्द विपिन गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता व समाजसेवी गौरव स्वरूप, मोरना मिल के निदेशक निंरकार स्वरूप, मुकेश गोयल, रविन्द्र ंिसघल, राजेश गोयल, पूर्व पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक योगेश सिंघल भगतजी व अचिन कंसल हैं और समारोह में मंच संचालन राजीव सिंघल करेंगे। प्रेसवार्ता मे ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मित्तल, सीए अजय अग्रवाल, पुरूषोत्तम कुमार ंिसघल, योगेन्द्र कुमार मित्तल, प्रदीप गोयल, कृष्णगोपाल मित्तल, संजीव गोयल बोबी, तरूण मित्तल, देवेन्द्र गर्ग, संजय गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अनमोल गुप्ता आदि मौजूद रहे।