राष्ट्रीय

रंजन मित्तल बने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष व सतपाल कटारिया बने जिलाध्यक्ष

रंजन मित्तल बने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष व सतपाल कटारिया बने जिलाध्यक्ष
-शहर को अतिक्रमण की दलदल में धकेलने का जिम्मेदार नगर पालिका: रंजन मित्तल
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी हाई कमान द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार शहर की कमेटी को भंग करते हुए नए लोगों को जिम्मेदारी सौंप गई है। इस दौरान नव नियुक्त शहर अध्यक्ष द्वारा पार्टी को नई उड़ान देने एवं बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने का दावा किया गया है। रविवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सतपाल कटारिया जिलाध्यक्ष व रंजन मित्तल एडवोकेट को महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवयुग शहर अध्यक्ष एडवोकेट रंजन मित्तल ने मंच से बोलते हुए कहा, जब तक मुझ पर इल्जाम था, तब तक मैं मंच पर नहीं आया। शायद यही वजह है कि अब वो इल्जाम मुझ पर नहीं है, इसलिए मैं आज इस मंच पर खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि मुझको राजनीति में कोई भी स्वार्थ नहीं। वहीं रंजन मित्तल ने अपनी राजनीतिक सोच को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका राजनीति में कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। उन्होंने आगे कहा, मेरा बस अपने परिवार के लोगों की जो पूर्व की विचारधारा है, अगर में उसे मेंटेन कर पाया तो में राजनीति में आगे आऊंगा, वरना पीछे हट जाऊंगा। इस दौरान उन्होंने शहर में बढ़ रही ई रिक्शा ओ की तादाद एवं अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की। शहर को अतिक्रमण की दलदल में धकेलने का जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन को तहराते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जितना बजट शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पालिका द्वारा पेश किया जाता है यदि उस बजट का 40 प्रतिशत भी शहर के सौंदर्य करण में लगा दिया जाए तो शहर की हालत बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट पेश होता है उससे पहले ही बीच में बैठे दलालों के द्वारा बजट का आधा रुपया डकार जाते हैं और आधी रकम का कुछ प्रतिशत टेंडर के ठेकेदार व उनके अंडर में काम करने वाले जिम्मेदार लोगों में बांट दिया जाता है और शहर के सौंदर्य करण के लिए मंत्र पांच या 10 प्रतिशत ही खर्च किया जाता है। समारोह के दौरान रंजन मित्तल ने दावा किया, श्शासन-प्रशासन से लेकर कोई भी व्यक्ति अगर यह साबित कर दे कि मैंने कोई भी दावा गलत लगाया है, तो में उसी दिन अपनी सारी जायदाद छोड़ दूंगा और उसी दिन शहर भी छोड़ दूंगा। पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य रूप से सतपाल कटारिया जिलाध्यक्ष, रंजन मित्तल एडवोकेट महानगर अध्यक्ष, पूर्व सांसद सईदुज्जमा, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश त्यागी, एडवोकेट अब्दुल्ला आरिफ, गीता काकरान, शशीकांत शर्मा एडवोकेट, गोपाल शर्मा के अलावा मुकेश शर्मा मौजूद रहे।