राज्यस्पेशल

देहली के प्रगति मैदान के पुस्‍तक मेले में निःशुल्‍क बाइबिल बांटकर धर्मप्रसार करनेवाले ईसाईयों को हिन्‍दू संगठनों ने रोका

SG

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे वर्ल्ड बुक फेयर में फ्री बाइबिल बांटने का मामला सामने आया है। बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बुक स्टॉल ईसाई नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन गिडियॉन्स इंटरनेशनल का था।

वायरल वीडियो में कुछ लोग नारे लगाते हुए और मुफ्त बाइबिल बांटने से रोकने की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी बाद में नारे लगाते हुए वहीं बैठ गए। बाद में सुरक्षा व पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर उन्हें वहां से हटाया।

वीडियो में हिंदू संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ‍विरोध करते हुए भारत माता की जय, जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे लगाना शुरू कर दिया।

विश्व हिंदू परिषद बोला – ‘विरोध करने वाले सीधे हमसे नहीं जुड़े’

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस प्रदर्शन में अपनी भागीदारी से इनकार किया है। एक बयान में कहा गया है कि, ईसाई समूह और मिशनरी हिंदुओं को फंसाते हैं। विरोध करने वाले सदस्य हमसे सीधे तौर पर नहीं जुड़े थे। मुफ्त किताबें बांटना मामला नहीं है, यह मूल रूप से मानसिकता का सवाल है।

पुलिस का कहना है कि, विरोध प्रदर्शन में किसी तरह की हिंसा की सूचना नहीं मिली थी। न ही किसी किताब को फाड़ने की खबर आई।

उधर गिडियॉन्स की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इसकी स्थापना 1899 में हुई है। जिसका पहला मुख्य काम बाइबिल को फ्री डिस्ट्रीब्यूशन करना है।

सर्व सनातन हिंदू समाज बोला – धर्मांतरण पर रोक नहीं लगाई तो छत्तीसगढ़ के केरल बनने में देर नहीं

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में धर्मांतरण को लेकर सर्व सनातन हिंदू समाज ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। वे रैली निकालकर तहसील कार्यालय भी पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां पर सर्व सनातन हिंदू पंचायत के नेतृत्व में हिंदू समाज के सैकड़ों लोग जमा हुए थे

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram