Friday, November 22, 2024

राज्य

पंजाब में सीबीआई के राडार पर आप के बड़े नेता! हो सकती हैं गिरफ्तारियां

SG

नई दिल्ली
दिल्ली की शराब आबकारी नीति के मामले में सीबीआई और ईडी के हाथ कई बड़े सुराग लगने को दावा किया जा रहा है और इस मामले में चल रही जांच की आंच अब पंजाब के नेताओं तक पहुंचने लगी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों बड़ी जांच एजेंसियों के राडार पर पंजाब आम आदमी पार्टी से जुड़े कई बड़े नेता आ चुके हैं। पुख्ता सबूत मिलते ही कुछ और गिरफ्तारियां भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

हालांकि इससे पहले पिछले साल ईडी की पंजाब के कुछ बड़े अधिकारियों पर छापेमारी हो चुकी है। पंजाब के नेताओं ने सीबीआई से मांग की है कि वह दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की जांच को पंजाब तक बढ़ाए। जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिल्ली एक्साइज पॉलिसी और पंजाब की एक्साइज पॉलिसी में कई बड़े लोग निशाने पर हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी के बड़े सूत्रधारों में शामिल कुछ नेताओं समेत अन्य राज्यों के बड़े नेताओं की कॉल डिटेल समेत गिरफ्तार किए गए लोगों के बयानों को जब खंगाला गया, तो बड़े खुलासे होते चले गए। जिस तरीके से लगातार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है, उससे कई कडिय़ां आपस में जुड़ती हुई नजर आ रही हैं।