Wednesday, October 9, 2024

राजनीतिराज्य

नए विधायकों की शपथ से पहले ही हंगामा, विधानसभा पहुंचा दफ्तर बंद करने का झगड़ा

sg

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा पहले शीतकालीन सत्र में विधायकों की शपथ से पहले सदन में हंगामा हो गया। नई कांग्रेस की सरकार द्वारा पूर्व जयराम सरकार के खुले दफ्तर बंद करने के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सत्र शुरू होने से पहले ही मुद्दा उठा दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सामान्य परिस्थिति नहीं है।

हिमाचल में पहली बार ऐसा हुआ है कि 5 साल के लिए चुनी गई सरकार की आखिरी साल के फैसले बिना नई कैबिनेट बने या विधायकों की शपथ के पलट दिए गए। इस तरह से सरकार का कार्यकाल 4 साल ही रह जाएगा। भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी भी की। कांग्रेस की तरफ से भी बहस का जवाब दिया गया।

बाद में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की बधाई दी और कहा कि जो ऑब्जेक्शन उन्होंने सदन में उठाया है, उसका जवाब वह देंगे, लेकिन पहले विधायकों की शपथ हो जाए 23 नए विधायक चुनकर आए हैं। अब राज्यपाल अभिभाषण पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री इस बारे में अपनी बात रखेंगे।