राष्ट्रीय

बागेश्वर धाम ने फिर बुलंद की आवाज, प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा- ‘भारत हो हिंदू राष्ट्र घोषित’ और ‘देश में सांप्रदायिक झगड़े बंद हों’

SG

बागेश्वर धाम के महंत पंड़ित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने रविवार को एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात को दोहराया है. टीकमगढ़ में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा है कि हिंदुओं के बाप में दम होगा तो हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान में 125 बार संशोधन हो चुका है, तो एक बार हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए भी संशोधन किया जा सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब देश के अन्य जाति और संप्रदाय के लोगों को नुकसान पहुंचाना नहीं है. भारत एक बार हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाए तो देश में सांप्रदायिक झगड़े बंद हो जाएंगे. साथ ही प्रत्येक युवा मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे. उन्होंने कहा कि देश के सांप्रदायिक झगड़ों को बंद करने का प्रयास करना चाहिए.

वहीं इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख और कई मौकों पर जहर उगल चुके तौकीर रजा का कहना है कि भिवानी में 16 फरवरी 2023 को घटना हुई थी, लेकिन हम लोग चुपचाप थे. हमारे बच्चों पर झूठा इल्जाम लगाया गया और उनका कत्ल किया गया. जब बैठकों और महापंचायत में ही आरोपियों का साथ दिया जाए, तो हमें लगता है कि ये हत्याएँ और मॉब लिंचिंग सामान्य हो गई हैं.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सामाजिक समरसता लाने के लिए बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक पैदल यात्रा निकालेंगे. यात्रा का एकमात्र उद्देश्य समाज और देश में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करना रहेगा. उमा भारती की ओर से चलाए जा रहे शराबबंदी अभियान के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश में शराब का विक्रय बंद होना चाहिए. उन्होंने उमा भारती के अभियान का समर्थन करते हुए कथाओं के माध्यम से लोगों से नशे की लत से दूर रहने की बात कही.

बीते कुछ दिनों में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज पर जातिवाद, जमीन हड़पने सहित कई आरोप लगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि लोग बराबरी नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं गीदड़ नहीं जो डर जाऊं. विरोधियों के लिए उन्होंने कहा कि तुम अपनी जलन बरकरार रखो, मैं अपना जलवा बरकरार रखूंगा.

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram