Saturday, January 25, 2025

Uncategorized

उत्तराखंड में अभी तक ४२९ अवैध कब्रें ध्वस्त !

४५५ हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त !

देहरादून (उत्तराखंड) – गत कुछ सप्ताह से प्रशासन द्वारा राज्य के अवैध कब्रों पर कार्यवाही चल रही है । अब तक ४२९ कब्रें ध्वस्त की गई हैं । परंतु इसी समय ४२ अवैध मंदिर तथा २ गुरुद्वारा भी तोडे गए हैं । अब तक ४५५ हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई है । मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राज्य की सरकारी भूमि पर स्थित सभी अतिक्रमण शीघ्रातिशीघ्र हटाने तथा इस भूमि पर राज्य तथा राज्य के बाहर के कितने लोगों ने अवैध नियंत्रण रखा है, इसका आंकडा देने का भी आदेश दिया है ।