राज्य

मेरठ (सरधना) में गन्ने के खेत में मिले गोवंशों के अवशेष; बजरंग दल कार्यकर्ताओं में रोष

SG

मेरठ में गन्ने के खेत में गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने से लोगों में रोष फैल गया। माना जा रहा है कि करीब 4 से 5 पशुओं के अवशेष मिले हैं। नाराज ग्रामीणों ने गोकशी की घटना होने पर हंगामा कर दिया। सीओ सरधना बृजेश कुमार ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा कर शांत किया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अरनावली गांव के जंगल में सुखबीर सिंह के खेत पर रोहटा थाने के पास गन्ने के खेत में अवशेष मिले हैं। सुबह खेत में पहुंचे किसान को गन्ने के खेत में से कुछ कुत्ते पशुओं के अवशेष बाहर लाते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में अंदर घुस कर देखा तो वहां करीब 4 से 5 गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे।

बड़े पैमाने पर गोकशी होने की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में गोकशी की घटना हो रही है जिस पर रोक लगनी चाहिए।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए कहा। बजरंग दल सड़कों पर बैठ आंदोलन करेगा नहीं तो वह गोकशी करने वालों को घर में घुसकर मारने का काम करेगा। गोकशी की घटना अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram