राज्यवायरल न्यूज़

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर धरना, सिख जत्थेबंदियों की बेअदबी में इनसाफ और कैदियों की रिहाई मांगी

sg

मोहाली के फेज-8 स्थित अंब साहिब गुरुद्वारा में सैकड़ों की संख्या में पंजाब भर से सिख पहुंचे। इसके बाद उन्होंने फेज-8 से चंडीगढ़ की ओर कूच करते हुए रोष मार्च निकाला। चंडीगढ़ पुलिस और मोहाली पुलिस ने उन्हें गीता भवन के पास ही रोक दिया गया। इसके चलते सिख जत्थेबंदियों ने गीता भवन के पास ही टेंट लगाकर पक्का मोर्चा लगा दिया है। सिख जत्थेबंदियों की मांग थी कि पंजाब सरकार श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने के मामले में उन्हें न्याय मिले। साथ ही सजा पूरी करने वाले बंदी सिखों को रिहा किया जाए। पंजाब भर में सिख जत्थेबंदियां 2015 से श्री गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप की बेअदबी करने वाले आरोपियों और सजा पूरी कर चुके बंदी सिखों की रिहाई को लेकर राज्य और केंद्र सरकार से मांग करती आ रही हैं।

ऐसे में कौमी इंसाफ मोर्चा चंडीगढ़ मोहाली के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व कर रहे बलविंदर सिंह ने कहा कि सात साल बीत जाने के बाद भी दोनों मामलों को लेकर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बात नहीं की जा रही। इसके चलते उन्होंने रैली निकाली है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने के मामले में न्याय देने के साथ ही सजा पूरी करने वाले बंदी सिखों को रिहाई के बारे में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मोहाली में बंदी सिखों की रिहाई के लिए सिख जत्थेबंदियों द्वारा निकाले गए रोष मार्च के दौरान कई जगह शहर में यातायात जाम हो गया। इस कारण लोगों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बेशक ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद लोग जाम से जूझते रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram