Sunday, November 24, 2024

राजनीतिराज्य

सत्ताधारी पूरे देश का सत्यानाश कर रहे हैं!’ … उद्धव ठाकरे ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

SG

मुंबई
हम सभी को अब देश के लिए एक साथ खड़े रहने का वक्त आ गया है। अब हम सभी को देश के लिए एक साथ आने की जरूरत है, नहीं तो २०२४ का चुनाव, देश का अंतिम चुनाव होगा। सत्ताधारी पूरे देश का सत्यानाश कर रहे हैं। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने खेड में आयोजित अति विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में देश में तानाशाही इतनी ज्यादा हो जाएगी कि तुम सिर नहीं उठा पाओगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश और महाराष्ट्र के लिए मेरे साथ आइए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता जो निर्णय लेगी, वह मुझे मंजूर होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई को बचाने वाले शिवसैनिक उन्हें देशद्रोही लग रहे हैं। जब मुंबई पर खतरा आया था तो कहां थे यह लोग, हमें देशद्रोही कहेंगे तो इनकी जीभ काट लेंगे।
इस मौके पर उन्होंने शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का नाम इस्तेमाल करनेवाली भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना और बालासाहेब का नाम लिए बगैर मैदान में उतरकर और मोदी के नाम पर वोट मांगकर दिखाओ। तुमने मेरे पिता का नाम चुरा लिया लेकिन तुम शिवसैनिकों को नहीं चुरा सकते। उद्धव ठाकरे ने अपनी आक्रामक शैली में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए भाजपा एवं ‘मिंधे’ गुट की जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे जगदंबा मां का दर्शन हो रहा है। उन्होंने भाजपा और ‘मिंधे’ गुट को साफ चुनौती देते हुए कहा कि तुमने भले ही शिवसेना का चिह्न और नाम चुरा लिया है, तुम उसे लेकर मैदान में उतरो और मैं मशाल लेकर तुम्हारा सामना करूंगा। इस जनसभा में उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा। उद्धव ठाकरे ने जनता की तरफ हाथ दिखाते हुए कहा कि आपने हमें सब कुछ दिया लेकिन ये गद्दार लोग खोके में वैâद हो गए। आज मेरे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन आप मेरे साथ हो, यह मेरे पूर्वजों का मुझ पर आशीर्वाद है।
राज्य में अनेक क्रांतिकारी घटनाओं का जिक्र करते हुए शिवसेनापक्षप्रमुख ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपना खून बहाकर स्वतंत्रता दिलाई है। गोमूत्र छिड़ककर देश स्वतंत्र नहीं हुआ है। क्रांतिकारियों ने खून से अभिषेक करके स्वतंत्रता दिलाई है। यह तुम्हारी गुलामी के लिए नहीं दिलाई है। हम महाराष्ट्र को कभी गुलाम नहीं होने देंगे। देश में गुलामगिरी नहीं चलेगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे सैनिक और जवान देश का रक्षा करते हैं। लेकिन ये लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं। सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। आज देश की स्वतंत्रता और संविधान दोनों खतरे में आ गए हैं। स्वतंत्रता संग्राम से जिनका संबंध नहीं था वो देश निगल रहे होंगे तो उन्हें यहीं गाड़ना होगा! उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जो आज हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बता दूं कि तुम शिवसेना नहीं मराठी मानुष और हिंदुत्व को तोड़ रहे हो। ‘मिंधे’ गुट पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिनको गली का कुत्ता नहीं पूछता था, आज वे हमें तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।
मिंधे’ गुट पर हमला पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तुम्हारा खानदान चोर है, ऐसा तुम्हारे माथे पर दिख रहा है और वह पोंछा नहीं जा सकता है। तुमने धनुष-बाण चुराने का प्रयत्न किया लेकिन तुम्हारे माथे पर गद्दार का सिक्का लग चुका है, जो कभी भी मिट नहीं सकता।
शिवसेनाप्रमुख का उल्लेख करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे एकमात्र व्यक्ति थे, जो महाराष्ट्र के प्रति कोई समझौता नहीं करते थे। कर्नाटक आज लगातार हमले कर रहा है, लेकिन यह लोग पूंछ दबाकर बैठे हैं। वहां चुनाव है तो एक और कंपनी कर्नाटक भेज दी गई है। आज महाराष्ट्र में आनेवाले सभी उद्योग गुजरात जा रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि आईफोन की पैâक्ट्री भी अब कर्नाटक जा रही है क्योंकि वहां चुनाव हो रहा है। ‘मिंधे’ सरकार आने के बाद से महाराष्ट्र डूब रहा है। लेकिन ये लोग पोस्टर लगाकर खुद का प्रचार कर रहे हैं। महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों का श्रेय ले रहे हैं।

चुनाव आयोग नहीं चूना लगाओ आयोग है
सुप्रीम कोर्ट में चल रहे चुनाव आयोग के पैâसले के खिलाफ मामले का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि कपिल सिब्बल ने बहुत अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने शिवसेना को समर्थन दिया है। यह चुनाव आयोग नहीं, बल्कि चूना लगाओ आयोग है। चुनाव आयोग का पैâसला हमें स्वीकार नहीं, हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं। जैसे चुनाव आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है, वैसे ही अब ईडी, सीबीआई को भी फटकारने की आवश्यकता है।