Saturday, November 23, 2024

राज्य

मंडी में सुबह-सवेरे हुआ बड़ा हादसा; अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में गिरा तेल टैंकर, 2 की मौत

sg

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में सुबह सवेरे दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बुधवार सुबह तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरा। हादसे दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी इस बाद का खुलास नहीं हो पाया है कि हादसे के समय टैंकर में कितने लोग मौजूद थे। पुलिस ने डैम में सर्च अभियान जारी रखा है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह 6 बजे के करीब पेश आया है। हादसे के समय पंजाब नंबर का टैंकर PB65AG 5656 तेल सप्लाई देकर कुल्लू से वापस लौट रहा था। इसी दौरान टैंकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया और दो शवों को डैम से बाहर निकाला। हादसे में मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अभी तक दो शवों को निकाला गया है। किसी और के होने की संभावना नहीं है। वहीं, एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।