Saturday, November 23, 2024

क्राइम

नासिक से एक हजार करोड़ की ठगी के मामले में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

50 thousand bounty arrested in case of cheating of one thousand crores from Nashik

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने निवेशकों से एक करोड़ की ठगी के मामले में 50 हजार के इनामी को नासिक से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर व पंजाब में अलग-अलग मामलों में 37 से अधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी सागर कलसी ने बताया कि आरोपित की काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी और उससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं एक अन्य मामले में पालम थाना पुलिस ने 14 वर्षो से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
आरोपित का नाम आनंद छेत्री है। यह सीआर पार्क थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहा था। पटियाला हाउस कोर्ट ने इसे वर्ष 2008 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर देवेंदर सिंह के नेतृत्व में पालम थाना पुलिस इलाके में गश्त पर थी।
गश्त के दौरान पुलिसकर्मी जब पालम फ्लाईओवर के नीचे परशुराम चौक पर पहुंचे तो यहां एक मुखबिर ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे आनंद बैठा है। वह वारदात अंजाम देने की ताक में है। यह सूचना फौरन पालम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पारसनाथ वर्मा से साझा की गई। पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपित को पकड़ लिया गया। छानबीन में पता चला कि आरोपित के खिलाफ वर्ष 2007 में सीआर पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया था।