SG
लोकसभा में एक के बाद एक सवालों की बौछार
• भाजपा सांसदों की भीड़ के बीच धमाकेदार भाषण
मुंबई
गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच क्या संबंध है? ऐसा तीखा सवाल पूछते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल लोकसभा में सरकार पर हमला किया। आठ साल पहले दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में ६०९वें नंबर पर आनेवाले अडानी दूसरे नंबर के अमीर वैâसे बन गए, २०१४ के बाद क्या जादू हुआ, एक के बाद एक राहुल ने मोदी सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा दीं। राहुल ने बोल्ड अंदाज में यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने न केवल सरकारी नियमों को बदला, बल्कि अडानी की संपत्ति बढ़ाने के लिए ईडी और सीबीआई का भी इस्तेमाल किया। भाजपा बेंच द्वारा जमकर हंगामा किया गया इसके बावजूद राहुल गांधी ने धमाकेदार भाषण दिया और सरकार के अडानी प्रेम का पर्दाफाश किया।
लोकसभा में कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई। इस चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने करीब सवा घंटे तक जोशीला भाषण दिया और मोदी व अडानी की एक साथ विमान यात्रा की तस्वीरें दिखाकर भाजपा से सवाल किया कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ शुरुआत में भाजपा बेंच द्वारा हंगामा शुरू किया गया। जैसे ही राहुल ने पूछा कि अडानी २०१४ के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर वैâसे बन गए, किसने ‘जादू’ किया? ऐसा सवाल करते ही कानून मंत्री किरन रिजिजू खड़े हुए और कहा, ‘आरोप मत लगाओ।’ उन्होंने साक्ष्य देने की मांग की। इसके बाद भाजपा सदस्यों द्वारा हंगामा तेज कर दिया गया।
उस फोटो पर आक्षेप
राहुल ने हॉल में दो तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की एक तस्वीर विमान में एक साथ यात्रा की है और दूसरी तस्वीर मोदी के विमान से उतरने की है, जिस पर ‘अडानी’ लिखा हुआ है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा करना योग्य नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी नियमों में बदलाव किया है। एक सरकारी नियम था कि हवाई अड्डे के रखरखाव का काम किसी अनुभवहीन कंपनी को नहीं दिया जाना चाहिए।
पांच प्रश्न
१-हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों में अडानी की शेल कंपनियां हैं। सरकार को बताना चाहिए कि ये कंपनियां किसकी हैं? शेल कंपनियों से आनेवाले पैसे का मालिक कौन है?
२-प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे के दौरान गौतम अडानी कितने समय उनके साथ थे?
३-प्रधानमंत्री मोदी और अडानी कितनी बार विदेशी दौरों पर मिले?
४- जब मोदी विदेश यात्रा से लौटते हैं, तब अडानी तुरंत उस देश में क्यों जाते हैं, ऐसा कितनी बार हुआ?
५-अडानी ने भाजपा को कितना पैसा दिया? इलेक्टोरल बांड में अडानी ने कितनी राशि का भुगतान किया है?