राजनीतिराज्य

योगी के मिट्टी में मिला देने वाले बयान पर भड़का शफीकुर्रहमान, कहा- देश का सिस्टम खराब है, मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट

SG

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी  माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला देने के बयान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सांसद ने देश के हालात खराब बताते हुए मुस्लिमों पर ज्यादा जुल्म होते है. योगी के विधानसभा में दिए गए इस बयान को गुरूर भरा बताते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने इसे असंसदीय बताया है.

जानकारी के अनुसार संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि एक पढ़े लिखे व्यक्ति को मिट्टी में मिला देने जैसे बयान शोभा नहीं देते हैं. LIC में पैसे डूबने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कई अन्य माफिया भी हैं जो और ज्यादा पनप रहे हैं. इस दौरान सपा सांसद ने UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. बकौल बर्क मोदी सरकार में मुस्लिमों पर तमाम जुल्म हो रहे हैं जिसमे मॉब लिंचिंग भी शामिल है.

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि लोग अमन-चैन से रहना चाहते हैं लेकिन भाजपा की सरकार में हालात इतने खराब हैं कि उनका रहना भी दुश्वार हो गया है. मॉब लिंचिंग के नाम पर मुस्लिमों की हत्या का आरोप लगाते हुए शफीकुर्रहमान ने कहा कि ऐसी घटनाओं से देश का नाम खराब हो रहा है. बर्क का आरोप है कि भाजपा सरकार में न सिर्फ मुस्लिम युवकों को टारगेट किया जा रहा है बल्कि बहन और बेटियाँ भी सुरक्षित नहीं हैं.

इस दौरान शफीकुर्रहमान बर्क ने पुलिस पर भी पैसे ले कर काम करने और उल्टे-सीधे इनकाउंटर करने का आरोप लगाया है. उमेश पाल की हत्या पर शफीकुर्रहमान ने कहा कि ठीक है, झगड़े कहीं न कहीं होते रहते हैं.

बर्क ने आगे कहा कि देश में रहने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है भले ही वो किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो. उन्होंने कहा कि इंसानों की जिंदगी महफूज रहना सबसे जरूरी है. मुल्क के निजाम को ठीक न बताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन खतरे में है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram