अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब विश्वविद्यालय में होली मना रहे हिंदू छात्रों पर हमला, 15 घायल

SG

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं के 15 छात्रों पर पंजाब विश्वविद्यालय में सोमवार को कट्टरपंथी इस्लामिक छात्र संगठन के सदस्यों ने हमला कर दिया। घटना में करीब 15 छात्र घायल हो गए। हिंदू समुदाय के छात्र होली मनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में इकट्ठा हुए थे।

पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे। विश्वविद्यालय के छात्र और चश्मदीद काशिफ ब्रोही ने कहा, जैसे ही छात्र लॉ कॉलेज के लॉन में इकट्ठा हुए इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई और घटना में 15 हिंदू छात्र घायल हो गए।

 

होली मनाने की ली थी अनुमति

ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मनाने की पूर्व अनुमति ली थी। घटना में घायल हुए खेत कुमार ने कहा कि आईजेटी सदस्यों के विरोध में कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के गार्डों ने भी मारपीट की।

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट 

खेत कुमार ने कहा, आईजेटी और गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। वहीं, आईजेटी (पंजाब विश्वविद्यालय) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने घटना में संगठन के छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया। उन्होंने कहा, हिंदू छात्रों के साथ झगड़े में शामिल कोई भी छात्र आईजेटी से संबंधित नहीं है। पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ कॉलेज के लॉन में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी। वीसी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram