Saturday, November 23, 2024

Uncategorizedस्पेशल

Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में भी फ्यूचर, बेहतर कमाई के साथ शानदार करियर बनाने का अवसर

SG

ग्रुप एम की एक वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल सेक्टर टेलीविजन को 2022 में ओवरटेक कर गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार देश में एड पर 2022 में 107987 करोड़ रुपए खर्च किए गए वहीं 2021 में एड पर खर्च होने वाली रकम 88334 करोड़ रुपए थी। वहीं डिजिटल सेक्टर साल 2022 में 48603 करोड़ खर्च किए गए। रिपोर्ट में सामने आया कि डिजिटली खर्च की गई इस रकम के लिए कोरोना महामारी बड़ा कारण बनी। इसी तरह कोरोना महामारी के बाद स्थानीय स्टोर पर जाने की बजाय लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहतर समझा। जिसके बाद स्टोर शॉपिंग का ट्रेंड बदल गया। अब 100 में 30 प्रतिशत लोग ही परंपरागत शॉपिंग करते हैं बाकी लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने ऑर्डर देते हैं इससे उन्हें न सिर्फ अच्छे ऑफर मिलते हैं बल्कि समय की भी बचत होती है। वहीं वल्र्डोमीटर की एक रिपोर्ट के अनुसार देश की 1 अरब 40 करोड़ जनसंख्या है। जिसमें ग्लोबल स्टैटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार 50 करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इसी कारण देश में जोमैटो, स्वीगी, फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे प्लेटफॉर्म का तेजी से विस्तार हुआ है। इसलिए इस क्षेत्र में भविष्य का भरपूर अवसर है। युवाओं को इस फील्ड में आना चाहिए।