राज्यस्पेशल

एक ही पेन से भरी थीं दोनों ओएमआर शीट, अभ्यर्थियों ने शीट पर मात्र लिखा था अपना रोल नंबर

SG

फोरेंसिक जांच में दोनों शीटों पर मिली एक ही स्याही

बाद में आयोग के चपड़ासियों ने भरी ओएमआर शीटें

शिमला
जेओए आईटी (पोस्ट कोड 939) के पेपर में दो अभ्यार्थियों की ओएमआर शीटें एक ही पेन से भरी गई थीं। फोरेंसिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। विजिलेंस की जांच में पता चला है कि दो अभ्यार्थियों द्वारा ओएमआर शीट में मात्र रोल नंबर भरने के बाद खाली ओएमआर शीट दे दी गई थीं। बाद में कर्मचारी चयन आयोग के चपड़ासियों ने एक ही पेन से दोनों ओएमआर शीटें भर दीं। कर्मचारी चयन आयोग में तैनात दो चपड़ासी किशोरी लाल और मदन लाल ने दो उम्मीदवारों की ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें चयनित होने में मदद की है। इनमें एक प्रत्याशी मदनलाल का बेटा है और एक उसका पड़ोसी है। ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने के आरोप में विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग के दो चपड़ासियों समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जेओए आईटी पोस्ट कोड 939 का पेपर 24 फरवरी, 2022 को आयोजित किया गया था। इसी कोड में उमा आजाद की भतीजी और दो अन्य लोगों ने असाधारण रूप से उच्च अंक हासिल किए थे।

विजिलेंस ने इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के चपड़ासी मदन लाल और किशोरी लाल और विशाल चौधरी पुत्र मदन लाल निवासी बाग डाकघर मझीन, तहसील खुंडियां एवं दिनेश पुत्र धर्म चंद, निवासी बाग, डाकघर मझीन, तहसील खुंडियां, के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि जोओए आईटी पोस्ट कोड 939 के पेपर में दो अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की फोरेंसिक जांच में एक ही स्यिाही मिली है। एडीजीपी ने कहा कि विजिलेंस ने ओएमआर शीट से छेड़छाड़ के आरोप में कर्मचारी चयन आयोग के दो चपड़ासी किशोरी लाल और मदन लाल और दो उम्मीदवारों सहित चारों आरोपियों के खिलाफ 420, 465, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।