SG
आज हमारी राजनीति का स्तर इतना अधिक गिर चुका है, जिसका शब्दों में वर्णन करना कठिन है। मोदी-योगी विरोध में विरोधियों की बुद्धि ही भ्रष्ट हो गयी है। जिसका प्रमाण 7 फरवरी को लोकसभा में देखने को मिला।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने 7 फरवरी 2023 को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान एक अन्य सांसद के लिए हर@मी शब्द का प्रयोग किया। सदन में अध्यक्ष के सामने ‘अडानी ग्रुप’ पर मुद्दा रखने के बाद उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया। उनका यह शब्द संसद में गूंजते ही सत्तापक्ष के नेताओं ने काफी बवाल मचाया। भाजपा नेताओं ने कार्यवाही रुकवाते हुए कहा कि पहले मोइत्रा को माफी माँगनी चाहिए। ये वही महुआ है, जिसने माँ काली का भी अपमान करने के अलावा ब्राह्मणों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुकी हैं।
महुआ की वायरल होती वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे वो अध्यक्ष के आगे अपनी बातें दोहराते हुए शिकायत करती हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। इसके बाद जब टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू लोकसभा में बोलना शुरू करते हैं कि तभी वो (वीडियो में 3.10 के स्लॉट के बाद) उठकर भाजपा नेता (रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा नेता का नाम राम बिधूड़ी है) को हर@मी कहती हैं। इसी के बाद पूरी संसद मे सांसदों का शोर साफ सुना जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की जगह एक्टिंग स्पीकर भृतहरि महताब ने महुआ की रिकॉर्डिंग को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया है। उन्होंने महुआ की भाषा सुनते ही कान से हेडफोन उतार दिए। इसके बाद वह बोले कि कुछ भी रिकॉर्ड नहीं होगा। कुछ बेहद आक्रमक व अभद्र शब्द उपयोग किए गए हैं। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री से टीएमसी पार्टी से बात करने के लिए भी कहा।
महुआ के हर@मी कहने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग गई। साथ ही यह शब्द और महुआ मोइत्रा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं। कुछ ने ऐसे बर्ताव को शर्मनाक बताया तो कुछ ने महुआ मोइत्रा के रवैये पर तंज कसा। वहीं कुछ ने कहा कि सदन में उन्होंने अपनी औकात दिखा दी।
भाजपा नेता शहजाद जय हिंद ने लिखा, “महुआ मोइत्रा ने संसद में फि अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया। इससे पहले वो एक पत्रकार से अभद्रता कर चुकी हैं, माँ काली का अपमान कर चुकी हैं, ब्राह्मणों को चोटीवाला राक्षस कह चुकी हैं। क्या इस बार भी टीएमसी उनका समर्थन करेगी और उनकी इस हरकत की निंदा की जाएगी।”
अंकुर सिंह द्वारा शेयर की गई वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे संसद में मर्यादा लांघने के बाद जब टीएमसी सांसद से भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने माफी माँगने को कहा तो उन्होंने माफी की जगह केवल हँसती रहीं। प्रह्लाद जोशी ने ये भी कहा कि वो सिर्फ माफी माँगने की बात कह सकते हैं लेकिन माफी माँगना न माँगना उनके हाथ में है, ये उनकी संस्कृति दर्शाता है।
कविता लिखती हैं, “महुआ मोइत्रा ने हर@मी शब्द कहा। तुम्हारे पास पैसा हो सकता है, ताकत हो सकती है, राजनीति कार्यालय हो सकता है लेकिन ये सब मिलाकर तुम्हारे घिनौनेपन को नहीं छिपा सकता। तुम्हारी असली औकात हमेशा दिख जाती है।”