राज्य

ऐसा क्या हुआ… विधानसभा में जब भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक साथ बजाई तालियां

sg

धर्मशाला। 14वीं विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र में नए विधायकों की शपथ के बीच एक वाकया ऐसा भी हुआ, जब भाजपा और कांग्रेस दोनों के विधायकों ने एक साथ तालियां बजाईं। यह घटना महिला सम्मान से जुड़ी हुई है।

दरअसल नई विधानसभा के 68 विधायकों में से इस बार सिर्फ एक महिला विधायक चुनाव जीत पाई है, इसलिए जब सिरमौर जिला की पच्छाद से चुनाव जीती रीना कश्यप की शपथ की बारी आई, तो उनके लिए भाजपा के अलावा कांग्रेस विधायकों की तरफ से भी तालियां बजाई गईं। इस विधानसभा के पूरे 5 साल के कार्यकाल में रीना कश्यप अकेली महिला सदस्य विधानसभा के भीतर होंगी। हालांकि दून से चुनाव जीतकर आए कांग्रेस विधायक रामकुमार और ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर समेत कुछ विधायकों के लिए विधानसभा की गैलरी में भी तालियां बजीं।
Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram