Saturday, November 23, 2024

राज्यस्पेशल

#BoycottBharatMatrimony : भारत मैट्रिमोनी ने होली की आड में नारी हिंसा पर हिन्दुओं को बांटा ज्ञान

SG

नई दिल्ली : मैट्रिमोनियल वेबसाइट भारत मैट्रिमोनी ने होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद हिन्दुओं को इसका विरोध कर बहिष्कार कऱने की मांग की है ।

दरअसल,  मैट्रिमोनियल वेबसाइट भारत मैट्रिमोनी ने होली के अवसर पर मंगलवार की रात 12 बजे एक वीडियो जारी किया, जो एक कमर्शियल वीडियो है। नेटिजन्स ने वेबसाइट पर होली के खिलाफ विज्ञापन बनाकर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

भारत मैट्रिमोनी ने अपने वीडियो में कहा है, “कई महिलाओं ने उत्पीड़न वाले इस होली के त्योहार को मनाना बंद कर दिया है। इस वीडियो को देखें होली ने महिला की जिंदगी को कितना कठिन बना दिया है। इस होली, आइए महिला दिवस मनाएं, और उन्हें हर दिन सुरक्षित रहने का अनुभव कराएं।

वायरल विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर हिन्दुओं में भारी आक्रोश पैदा कर दिया, ट्विटर पर #BoycottBharatMatrimony ट्रेंड हो रहा है।

समिति ने भी इसका ट्विट द्वारा विज्ञापन का विरोध कर उन्हें क्षमा मांगने की मांग की है ।

एक यूजर ने ट्वीट किया, शर्म की बात है कि भारत मैट्रिमोनी अपने एजेंडे को चलाने के लिए होली जैसे हिंदू त्योहार का उपयोग किया है।”

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “एक विशिष्ट, धर्मांध विज्ञापन। विज्ञापन को जल्द से जल्द हटा दें।। इससे पहले कि आपकी साइट बंद हो जाए।।

भारत मैट्रिमोनी ने अभी तक ट्विटर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस विज्ञापन को बनाने वाला कंटेंट हेड एक मुस्लिम है, जिसका नाम अली हैदर आमिर है। इस वजह से विरोध और ज्यादा बढ़ गया है। लोग अली हैदर से निकाह, मुताह निकाह, हलाला, तलाक और इरान में होनी वाली मुस्लिम महिलाओं की मौतों पर सवाल पूछ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ भी कभी अपनी आवाज उठाओ।