दाने-दाने को तरसता पाकिस्तान: प्याज 280 रुपए किलो, 533 रुपए में मिल रहा एक लिटर सरसों तेल
sg
नई दिल्ली। आतंक का आका पाकिस्तान बेहद तंगहाली में जी रहा है। नौबत यह आ गई है कि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है। महंगाई इस कद्र हावी है कि रोजमर्रा की चीजें खरीदना भी पहाड़ खोदने जैसा साबित हो रहा है। हालांकि बाढ़ के बाद हालात सामान्य हैं, लेकिन महंगाई इतनी है कि रोटी तक मयस्सर नहीं हो पा रही है। सब्जियों से लेकर आटे-चालव तक के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।
हर रोज इस्तेमाल होने वाला दूध डेढ़ सौ रुपए प्रति लिटर मिल रहा है, जबकि सब्जी में तडक़ा लगाने वाला प्याज 280 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। चिकन की बात करें तो यह 400 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गया है, जबकि तेल भी 533 प्रति किलो मिल रहा है। यही नहीं एक किलो नमक लगभग 50 रुपए में मिल रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में हालात किस कद्र खराब हैं।
अर्थव्यवस्था डांबाडोल है, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी 172 रुपए पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुसार पाकिस्तान पर कर्ज भी लगातार बढ़ रहा है और यह कर्ज बढक़र 77.8 फीसदी पहुंच गया है। हालांकि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है, लेकिन यह मदद कब तक पाक को आबाद रखती है, देखने वाली बात होगी।