राज्यराष्ट्रीयस्पेशल

सरकार को मंदिरों के अधिग्रहण का अधिकार नहीं, वक्फ बोर्ड की तरह बनें ‘हिंदू रिलिजियस एक्ट’ – घनश्याम तिवाडी

SG

करौली – धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी बाईपास पर स्थित एक मैरिज गार्डन मे विप्र महाकुंभ आयोजित हुआ । संभाग स्तरीय महाकुंभ में भरतपुर,धौलपुर ,करौली आदि से हजारों विप्र बंधु पहुंचे। इस दौरान वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया और मंदिरों के सरकारी अधिग्रहण का विरोध जताया।

महाकुंभ को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि, राज्य सरकार को मंदिरों का अधिग्रहण करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि पुजारी केवल ब्राह्मण ही नहीं, बल्कि गुर्जर व राजपूत समेत अन्य समाजों के भी हैं। इसलिए हमारी यह मांग केवल ब्राह्मण पुजारियों के लिए नहीं, पूरे हिन्दू समाज के लिए है। उन्होंने कहा, यदि किसी के लिए वक्फ बोर्ड अलग से हो सकता है तो हिन्दू रिलिजियस एक्ट भी बनना चाहिए। मंदिर हिन्दू समाज के अधीन होने चाहिए। हम किसी अन्य समाज के आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं। हमको तो हमारे हक का आरक्षण चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram