दिल्ली : “AAP” ही निकले असली जासूस, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जासूसी कराने का आरोप, एलजी ने केस दर्ज करने की दी मंजूरी
SG
सियासत के अखाड़े में उतरने से पूर्व सोनिया गाँधी की सलाहकार समिति में रहे अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह आदि सियासत के हर हतकंडे सीखकर आये हैं। किसी की कब और कैसे जासूसी करनी है सब तरह का ज्ञान अर्जित कर उतरे हैं। स्मरण हो, सोनिया गाँधी किस तरह प्रणव मुख़र्जी की गुप्त कैमरों से जासूसी कर रही थी। उस समय केजरीवाल गिरोह सोनिया समिति के सदस्य थे। जब प्रणव दा को शक होने पर देखा तो दीवारों पर जगह-जगह कुछ चिपका हुआ था, जिसे यह कह दिया था कि चिनगाम थी। अब कोई पूछे क्या किसी मंत्रालय या मंत्री के निवास जाने वाले चाहे वह कोई भी हो-आम नागरिक से लेकर उच्च अधिकारी- क्या इतने फूहड़ होते है, जो चिनगाम कहीं भी थूक देंगे? दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक के बाद एक नए आरोपों से घिरती जा रही है। अब मुख्यमंत्री केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर फीडबैक यूनिट के जरिए नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगा है। इससे केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जासूसी कांड की आगे जांच करने और मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। इससे सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। बीजेपी केजरीवाल सरकार पर काफी हमलावर है और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है।
अब ज्वलंत प्रश्न यह उत्पन्न होता कि एक चुनाव सिर पर होने पर ही क्यों इस तरह के गंभीर मुद्दे सामने आते है, और चुनाव संपन्न होते ही ठंठे बस्ते में; चाहे वह सत्येंद्र जैन विवाद हो, दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगे में दोषी आम आदमी पार्टी के नेता, या फिर शराब घोटाला आदि, क्यों नहीं गंभीरता से जाँच कर दोषियों को सजा दी जाती।
बीजेपी ने तस्वीर शेयर कर सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया पर निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर किया गया है। इस तस्वीर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया को जासूस के रूप में पेश किया गया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है – “AAP” ही निकले असली जासूस !
दरअसल सीबीआई ने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ पर जासूसी का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल से डिप्टी सीएम सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद उपराज्यपाल सक्सेना ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति दे दी। सीबीआई को शुरुआती जांच में सबूत मिले हैं कि ‘फीडबैक यूनिट’ ने राजनीतिक खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी।
यह जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कई पोस्टर जारी किए हैं। पार्टी नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस फीडबैक यूनिट को हेड कर रहे हैं और ये अपनी सुविधा के मुताबिक दिल्ली वासियों की जासूसी करा रहे हैं। बीजेपी ने दोनों नेताओं को जासूस करार देते हुए फरवरी 9 को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास के सामने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 2015 में विजिलेंस विभाग को मजबूती देने के लिए फीड बैक यूनिट का गठन किया था। तब यूनिट ने 20 अधिकारियों के साथ काम करना शुरू किया था। आरोप है कि फीड बैक यूनिट ने फरवरी 2016 से सितंबर 2016 तक राजनीतिक विरोधियों की जासूसी की। यूनिट ने न सिर्फ बीजेपी के बल्कि AAP से जुड़े नेताओं पर भी नजर रखी। इतना ही नहीं यूनिट के लिए एलजी से भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यूनिट ने तय कामों के अलावा राजनीतिक खुफिया जानकारी भी इकट्ठा की थी।