Friday, November 22, 2024

राज्यस्पेशल

स्कॉर्पियो से हो रही थी गौ तस्करी… पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर बचाए 6 गौवंश… आरोपियों की तलाश जारी

SG

कहीं गौ हत्या तो कहीं गौ वंशो की तस्करी के मामले देश के कोने कोने से सामने आते रहे है. वहीं गौ तस्करी का ताज़ा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से सामने आ रहा है. यहां पर क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए 6 गौवंशों एक स्कॉर्पियो वाहन में ठूंस ठूंस कर बूचड़खाने ले जा रहे तस्करों ने को पुलिस ने बीती रात राजपुर थाना क्षेत्र के सेवारी के पास से बरामद किया गया है.

वहीं अब पुलिस तस्करी में इस्तेमाल हुई वाहन के आधार पर तस्करों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की हाईटेक तरीके से स्कॉर्पियो वाहन में 6 गौवंशों को भरा गया है. वाहन के कांच में ब्लैक फिल्म चढ़ाकर पुलिस को चकमा देकर आरोपी गौवंशों को बूचड़खाने झारखंड की ओर ले जा रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब वाहन का पीछा किया, तब सभी आरोपी फिल्मी स्टाइल में चलती वाहन से कूदकर भाग गए. पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया है और अब पुलिस आगे की जांच कर रही है.

वहीं राजपुर धाना के प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि एक स्कॉर्पियो में गौ तस्करी का प्रयास किया जा रहा था. जिसके बाद जब पुलिस ने वाहन का पीछा किया तब उन्हें इस बात का पता चला कि गाड़ी में पुलिस को गुम्राह करने के लिए ब्लैक फिल्म लगा रखी थी. वहीं गौ वेशों को बचा लिया गया है.

वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश में महाकाल की धार्मिक नगरी उज्जैन की शिप्रा नदी में 7 गायों के सिर तैरते हुए मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया.

वहीं 7 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग में भी गौ हत्या का मामला सामने आया था. वहीं मौके पर पुलिस को गौ माता के अवशेश प्राप्त हुए है जिनकों जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं अपराध स्थल की जांच के दौरान वहीं पर गौ रक्षक भी पहुंच गए थे. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है.