राज्यस्पेशल

चरस और चिट्टे ने लगाया बदनामी का दाग, मीठे जहर की मदहोशी नें मौत के मुंह में धकेली जवानी

SG

चंबा, बिलासपुर। नशे से हिमाचल का पिंड छूटता नजर नहीं आ रहा है। आए दिन हिमाचल में चरस और चिट्टे के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि यह सप्लाई कहां से आ रही है और किधर जा रही है, इसका पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन हिमाचल की जमीं पर हो रही इसकी धरपकड़ यही इशारा कर रही है कि नशा यहीं से आ रहा है या लाया जा रहा है। हालांकि हिमाचल पुलिस  लगातार तस्करों पर नजर रखे हुए है, क्योंकि आए दिन पकड़े जा रहे मामले इस बात का सबूत हैं कि पुलिस कितनी चौकसी रख रही है। खैर! नश कहीं से भी आए, लेकिन इसके चंगुल में आकर हिमाचल की नौजवान पीढ़ी मदहोश होकर मौत के मुंह में समा रही है।

ताजा मामले में पुलिस की एसआईयू सेल की टीम ने चंबा में गश्त के दौरान साच संपर्क मार्ग पर 8.23 ग्राम चिट्टे की खेप सहित एक युवक को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अक्षय वासी मोहल्ला ओबडी चंबा शहर के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सेल की टीम मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में इलाके की गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली की साच संपर्क मार्ग पर नगोड़ी के पास एक युवक चिट्टे की खरीद फरोख्त कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर अक्षय को चिट्टे की खेत सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाशी दौरान कब्जे से 8.23 ग्राम चि_ा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, बिलासपुर पुलिस थाना सदर की टीम ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 1 किलो 56 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक व्यक्ति कुल्लू का रहने वाला है, जबकि दूसरा व्यक्ति उत्तर प्रदेश निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में डीएसपी हेड क्वार्टर बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले जांच कर रही है। यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि यह व्यक्ति नशे की सामग्री कहां से ला रहे थे और इसे कहां लेकर जाना था।