Saturday, November 23, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

जोशीमठ में टूटने लगे होटल, अब खुद ही जोशीमठ छोडक़र जा रहे लोग, शाह ने भी की हाई प्रोफाइल मीटिंग

    SG                              गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में हाई प्रोफाइल मीटिंग की

जोशीमठ के भू-धंसाव को रोकने की कोशिशें अब तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शहर में ही कैंप करने से प्रशासन पहले से ज्यादा एक्टिव हो गया है। इसके अलावा जनता भी धंसाव रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की अहमियत समझ रही है। भू-धंसाव की जद में आये जोशीमठ में खतरा बने दो असुरक्षित होटलों को तोडऩे का कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने असुरक्षित घोषित किए गए होटल मलारी इन के ऊपरी फ्लोर के टिन छत को उखाडऩे और पानी की टंकी को हटाने का कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन ने होटल मलारी इन और उससे लगे होटल माउंटव्यू को असुरक्षित करार देकर उन्हें हटाने का निर्णय लिया था। इन होटलों के निचले हिस्से में बने मकानों को भी असुरक्षित घोषित कर वहां के निवासियों को अस्थायी राहत शिविरों में रखा गया है।

उधर, दिल्ली में भी इस मसले पर गहमागहमी तेज है और गुरुवार को भी मीटिंगों का दौर चलता रहा। जोशीमठ में खतरनाक घोषित किए गए इलाकों को अब लोगों ने खुद ही खाली करना शुरू कर दिया है। लोग अपना सामान निकालकर खुले स्थानों पर ले जा रहे हैं। घर खाली कर रहे लोगों ने प्रशासन पर अपना सामान रखने के लिए जगह नहीं देने का आरोप लगाया। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने एक हाईलेवल मीटिंग ली, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, आरके सिंह, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गृह सचिव अजय भल्ला और सडक़, बिजली सप्लाई, जल व पर्यावरण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। गृहमंत्री के निवास पर करीब 40 मिनट चली मीटिंग के दौरान जोशीमठ में भूधंसाव के कारण होने वाली समस्याओं पर बात की गई।