SG
नई दिल्ली – खुदरा महंगाई दर साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। दिसंबर में महंगाई दर घटकर 5.72 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले महीने यानी नवंबर में यह 5.88 फीसदी पर थी। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण पिछले 11 महीनों में महंगाई दर अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर है। यह लगातार तीसरा महीना है, जब खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही यह लगातार दूसरी बार है, जब महंगाई दर आरबीआई की ओर से तय दो से छह फीसदी के दायरे के अंदर रही। देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) नवंबर 2022 में 7.1 प्रतिशत बढ़ा। इससे पहले अक्तूबर महीने में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) नवंबर 2021 की तुलना में एक प्रतिशत बढ़ा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में नवंबर 2022 में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, खनन उत्पादन इस महीने में 9.7 प्रतिशत तथा बिजली उत्पादन 12.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा।