अंतरराष्ट्रीय

भारत-थाइलैंड के बीच 9वीं संयुक्त बैठक, स्वास्थ्य और चिकित्सा पर होंगे समझौते

बैंकाक । भारत-थाइलैंड के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के 75 साल पूरे होने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jayshanakar) बैंकाक पहुंचे। वे यहां बुधवार को थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री डान प्रमुदविनै (Don Pramudwinai) के साथ भारत-थाइलैंड के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए 9वीं संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेंगे। बैठक की मेजबानी थाइलैंड विदेश मंत्रालय द्वारा बैंकाक के होटल शांगरी-ला में की जाएगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बैठक के बाद दोनों देश दो समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें से एक स्वास्थ्य और चिकित्सा पर आधारित होगा। इसके तहत थाइलैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के चिकित्सा सेवा विभाग और भारत के स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान सहयोग पर समझौता होगा। वहीं दूसरा समझौता भारत के प्रसार भारती और थाइलैंड के थाई सार्वजनिक प्रसारण सेवा के बीच सहयोग और सहभागिता पर होगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram