Monday, November 25, 2024

राज्य

J&K के बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, LeT के 3 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

Security forces get a big success in J&K's Baramulla, 3 hybrid terrorists of LeT arrested

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से लश्कर ए तैयबा के तीन ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। हाइब्रिड आतंकवादी शब्द जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन लोगों के लिए गढ़ा है जो अपने आकाओं द्वारा दिए गए देश विरोधी विशेष कार्य को अंजाम देने के बाद सामान्य जीवन में वापस आ जाते हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ सोमवार रात सोपोर से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद तथा नकदी जब्त की गई है।’’
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सुनवानी पुल के पास एक विशेष जांच चौकी स्थापित की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान संयुक्त दल ने वडूरा बाला से पुल की ओर आ रहे तीन लोगों को रोका। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तुफैल माजिद मीर, ओवैस अहमद मीर और शब्बीर अहमद वागे के रूप में की गयी है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और कारतूस बरामद किया गया है जिसमें तीन पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन, 22 पिस्तौल राउंड, एक ग्रेनेड शामिल है।इसके अलावा उनके पास से 79,800 रुपये नकद भी बरामद किए गए है।।’’ प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति लश्कर के ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ हैं और सुरक्षा बलों के साथ-साथ नागरिकों पर हमले करने के लिए लगातार अवसर की तलाश में थे।