क्राइम

अमरोहा में अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने नहींं दर्ज की रिपोर्ट तो पीड़‍िता ने एसपी से की शिकायत

Gang rape after kidnapping in Amroha, police did not file report, then victim complained to SP

अमरोहा। नेत्रहीन मनोरोगी चाची को खाना देने जा रही युवती को गांव के ही पांच युवकों ने तमंचा के बल पर अगवा कर लिया। रातभर जंगल में रखा तथा सामूहिक दुष्कर्म किया। सुबह को हाथ-पैर बांध कर छोड़ कर भाग गए। थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो गुरुवार को पीड़ित परिवार ने एसपी दफ्तर में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई कराने की मांग की है।
यह मामला रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। बुधवार रात को किसान किसी काम से दूसरे गांव गया था। उसकी बेटी पास में रहने वाली अपनी नेत्रहीन व मनोरोगी चाची को खाना देने के लिए जा रही थी। आरोप है कि जैसे ही वह चाची के घर के पास पहुंची तो वहां ख़ड़े गांव के पांच युवकों ने उसे पकड़ लिया तथा तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी दी। युवती को पांचों युवक जंगल में ले गए तथा सामूहिक दुष्कर्म किया। रातभर जंगल में रखा। सुबह को ग्रामीणों को आता देख हाथ-पैर बांध कर भाग गए। उधर, युवती के स्वजन भी उसे तलाश करने में जुटे रहे। सुबह किसी तरह पीड़िता घर पहुंची तथा स्वजन को घटना की जानकारी दी। इस मामले में थाना पुलिस ने रिपोेर्ट दर्ज नहीं की। लिहाजा गुरुवार को पीड़िता व उसके स्वजन एसपी दफ्तर पहुंचे तथा आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दिया है।
प्रभारी निरीक्षक रहरा अमर सिंह ने बताया कि जिस युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है, उसके भाई के खिलाफ फरवरी में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 12 अप्रैल को उसने अदालत में सरेंडर किया है। जिन युवकों पर वह दुष्कर्म का आरोप लगा रही है वह वादी पक्ष के हैं। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram